Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 5, Highlights: भारत ने तीसरा टेस्ट 137 रन से जीता, सीरीज में 2-1 से आगे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 5, लाइव क्रिकेट स्कोर: भारतीय टीम ने तीसरा टेस्ट मैच 137 रन से अपने नाम कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 30, 2018 8:04 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 137 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 3-3 और ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन पैट कमिंस (63) ने बनाए। (Match Scorecard)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट Day 5, लाइव क्रिकेट स्कोर

07:43 IST: भारत ने 137 रनों से ऑस्ट्रेलिया को धोया, सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई

07:43 IST: 89वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिर गया, बुमराह की गेंद कमिंस के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप में खड़े पुजारा के हाथों में चली गई

07:37 IST: ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, भारत जीत से 2 विकेट दूर

07:31 IST: दिन का पहला ओवर ईशांत शर्मा ने फेंका और कसी हुई गेंदबाजी की 

06:49 IST: लंच का ऐलान कर दिया गया है और अब तक एक भी ओवर नहीं फेंके गए हैं

06:49 IST: 71 ओवरों का खेल बाकी रह गया है

06:47 IST: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, कवर्स को हटाया जा रहा है

06:25 IST: भारतीय समयानुसार 20 मिनट के बाद लंच हो जाएगा

06:23 IST: विराट कोहली और भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि कुछ देर में मौसम साफ हो जाएगा

06:05 IST: हर कोई यही उम्मीद कर रहा है

06:02 IST: बारिश अभी भी हो रही है

05:29 IST: ये खबर भारत के लिए किसी भी लिहाज से अच्छी नहीं है

05:28 IST: फैंस ने छाते निकाल लिए हैं, जो खिलाड़ी बाहर आ गए थे वो वापस अंदर चले गए, पिच पर और ज्यादा कवर्स लगा दिए गए हैं, भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है

05:24 IST: पल-पल हालात बदल रहे हैं और पिच को फिर से ढक दिया गया है, बारिश लगातार हो रही है

05:20 IST: टीम इंडिया मैदान पर उतरने के लिए तैयार नजर आ रही है

05:17 IST: अगर आगे बारिश नहीं हुई तो अगले 15-20 मिनट में मैच शुरू हो जाएगा

05:16 IST: भारत के लिए अच्छी खबर है, मैदान से कवर्स हटा लिए गए हैं

05:01 IST: मैदान को फिर से ढक दिया गया है

04:57 IST: मैदान को कवर्स से फिर से ढक दिया गया है, हालांकि फिलहाल बारिश नहीं हो रही है लेकिन आसमान में घने बादल छाए हुए हैं 

04:50 IST: सुबर मेलबर्न में बारिश हो रही थी और मैदान को कवर्स से ढका गया था हालांकि अब कवर्स हट गए हैं 

भारत ने एक समय आस्ट्रेलिया के सात विकेट 176 रनों पर ही गिरा दिए थे, लेकिन कमिंस ने पहले मिशेल स्टार्क (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 39 और फिर नाथन लॉयन (नाबाद 6) के साथ नौवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत के इंतजार को एक दिन के लिए बढ़ा दिया। कमिंस 103 गेंदों का सामना कर चुके हैं जिनमें से उन्होंने पांच पर चौके तो एक पर छक्का मारा है। 

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित की थी और आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ढेर कर दिया। भारत के पास आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने का मौका था, लेकिन मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। दूसरी पारी में वह 292 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement