Thursday, April 18, 2024
Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test Day 1, Highlights: चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी के दमपर स्टम्पस तक भारत-250/9

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st Test: भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 123 रन की पारी खेली। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 06, 2018 13:10 IST
Australia Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Australia Team

भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में मोहम्मद शमी (6) नाबाद हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत ही बेहद खराब रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था। भारत के लिए पुजारा के अलावा, रोहित शर्मा ने 37 और ऋषभ पंत तथा रविचंद्रन अश्विन ने 25-25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क, जोस हाजलेवुड, पैट कमिस और नाथन लॉयन ने दो-दो विकेट लिए।

India vs Australia, 1st Test

13:04 IST चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी के दमपर स्टम्पस तक भारत-250/9

13:00 IST पैट कमिंस के जबरदस्त थ्रो पर चेतेश्वर पुजारा रन आउट हुए, भारत को लगा 9वां झटका, इसी के साथ अंपयार ने कहा आज समय नहीं बचा 

12:59 IST पिछले 50 रन सिर्फ 56 गेंदों में आए हैं

12:57 IST पुजारा ने पिछली 16 गेंदों में 32 रन बना लिए हैं, क्या ये आने वाले आईपीएल ऑक्शन की तैयारी है

12:56 IST इस सेशन में अबतक 31 ओवर में 101 रन आ चुके हैं

12:53 IST पुजारा ने पहले गियर से गाड़ी 5वें गियर में डाल दी है, चौका जड़ा स्टार्क को, अलगी गेंद में फिर छक्का जड़ा दिया

12:43 IST पुजारा ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट का 16वां शतक, 5000 रन भी किए पूरे

12:40 IST अगली ही गेंद पर पुजारा ने चौका जड़ दिया 99 रन पर खेल रहे हैं वो

12:39 IST चेतेश्वर पुजारा ने हेजलवुड की गेंद पर छक्का जड़ दिया इसी साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं

12:35 IST मोहम्मद शमी आए हैं नए बल्लेबाज

12:34 IST भारत को लगा 8वां झटका, ईशांत शर्मा को मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड किया

12:27 IST नई गेंद से मिशेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया कोशिश कर रही है आज ही हर हालत में भारत को ऑल आउट कर दे

12:22 IST ईशांत के पैड पर लगी गेंद, LBW की अपील, अंपायर ने आउट दिया, भारत ने रिव्यू और रिव्यू भारत के पक्ष में

12:17 IST 80 ओवर बाद भारत-206/7

12:09 IST भारत के 200 रन पूरे, पुजारा 80 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं

12:07 IST पहले दिन के खेल में सिर्फ 12 ओवर बाकी है, भारत की कोशिश होगी कम से कम आज ऑलआउट ना हों

12:02 IST ईशांत ने लॉयन की गेंद पर स्वीप कर चौका जड़ दिया है

12:00 IST ईशांत शर्मा आए हैं नए बल्लेबाज

11:55 IST ओवर के बाद नई गेंद ली जाएगी, 75 ओवर का खेल हो चुका है

11:51 IST भारत का 7वां विकेट गिरा, अश्विन 25 रन बनाकर आउट, दूसरी सफलता मिली कमिंस को, पैट कमिंस ने उन्हें हैंड्सकांब के हाथों लपकवा दिया

11:46 IST जैसे -जैसे मैच आगे बढ़ेगा एडिलेड का विकेट धीमा होता चला जाएगा

11:43 IST जब अश्विन इस विकेट पर दबाव में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं तो टॉप ऑर्डर को उनसे सीखना चाहिए

11:38 IST पुजारा ने संभाल कर रखा है भारतीय पारी को ऐसा वक्त पर जहां पर जरूरत थी

11:25 IST अश्विन और पुजारा के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है, ये भारत की अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी

11:18 IST पुजारा की इस पारी जितनी तारीफ की जाए कम है... भारत के स्कोर को 180 तक पहुंचाया उन्होंने

11:11 IST एक समय पर भारत का स्कोर 38 ओवर में पांच विकेट पर 86 रन था, अब भारत 6 विकेट के नुकसान पर 65 ओवर बाद 167 रन बना चुका है

11:06 IST अश्विन और पुजारा के बीच 7वें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है

10:55 IST ऐसा लग रहा है भारत कम से कम 200 रन तो बना लेगा

10:53 IST ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक हेजलवुड और लॉयन ने दो-दो विेकेट अपने नाम किए हैं। स्टार्क, कमिंस को एक-एक सफलता मिली है। 

10:48 IST इस सीरीज में फेवरेट का तमगा लेकर उतरी भारत अभी तक आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नतमस्तक दिखी है। उसका सम्मानजनक स्कोर हासिल करना भी मुश्किल लग रहा है। पुजारा ने एक छोर संभाले रखा है लेकिन दूसरे छोर से उन्हें लंबा साथ देने वाला साथी नहीं मिला है। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने जरूर कुछ देर उनका साथ दिया लेकिन यह दोनों अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

10:45 IST पुजारा एक छोर से डटे हुए हैं बतौर बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं

10:42 IST पुजारा ने 153 गेंद में पूरा किया अपना अर्धशतक, टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक

10:38 IST 58वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा के खिलाफ रन आउट की जोरदार अपील, मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया, रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि जब तक गेंद स्टंप्स पर लगी, तब तक पुजारा क्रीज के अंदर पहुंच चुके थे, बाल-बाल बचे पुजारा

10:33 IST टी के बाद खेल दोबारा शुरू हो चुका है, पुजारा अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं, अश्विन उनका साथ देते हुए

10:15 IST टी तक चेतेश्वर पुजारा (46) और आर अश्विन (5) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं

10:14 IST टी तक भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन है

10:07 IST गेंदबाजी में बदलाव ट्रेविस हेड आए हैं

10:01 IST हेजलवुड की गेंद पर पुजारा ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ अपर कट लगाया 4 रन मिले

09:55 IST ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन अपने गेंदबाजों से छोटे-छोटे स्पैल करवा रहे हैं

09:50 IST नए बल्लेबाज आए हैं आर अश्विन

09:47 IST ऋषभ पंत लॉयन की फिरकी में फंस गए, बेहतरीन डिलीवरी और कॉट बिहाइन्ड हुए, टिम पेन ने विकेट के पीछे लपका, अंपायर धर्मसेना ने अपना लिया और आउट करार दिया। ऋषभ ने 25 रन बनाए

09:41 IST पहले सेशन में भारत ने 4 विकेट गंवाए थे लेकिन दूसरे सेशन में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट ही खोया है। अब ऋषभ पंत और पुजारा के बीच करीब 40 रन की साझेदारी हो गई है। 

09:35 IST पंत और पुजारा के बीच 32 रन की साझेदारी हो चुकी है 53 गेंदों में

09:27 IST 45 ओवर बाद भारत 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत क्रीज पर

09:20 IST 43वें ओवर में कमिंस ने सिर्फ 1 रन दिया

09:17 IST भारत ने 86 रन पर पांच विकेट खो दिए थे, पंत और पुजारा को मिलकर भारत को इस संकट से बाहर निकालना होगा

09:12 IST भारत को इस ओवर में 14 रन मिले

09:08 IST पंत ने आते ही अपना नेचुरल गेम खेलना शुरू कर दिया है, स्टार्क की गेंद पर छक्का जड़ा और इसी के साथ भारत के 100 रन पूरे

09:06 IST ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 बार लॉयन ने रोहित का विकेट लिया है

09:00 IST नए बल्लेबाज आए हैं ऋषभ पंत

08:56 IST आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन, लॉयन की अगली गेंद पर फिर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन इस बार इस बार मार्कस हैरिस कैच लपकने में कामयाब रहे। रोहित गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। उन्होंने 37 रन बनाए

08:54 IST रोहित शर्मा ने लॉयन की गेंद पर मिड विकेट की ओर छक्का जड़ा 

08:49 IST गेंदबाजी में बदलाव, नाथन लॉयन आए हैं

08:48 IST पुजारा ने 30 गेंद बाद पहला रन लिया था

08:42 IST  पुजारा के बल्ले से चौका निकला, स्टार्क की शॉर्ट गेंद पर थर्ड मैन बाउंड्री पर चौका लगाया.

08:41 IST रोहित के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है वो टीम को मुश्किल से उबारें, साथ अगर वो बड़ी पारी खेलते हैं टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने की ओर भी कदम बढ़ाएंगे

08:38 IST रोहित शर्मा पैट कमिंस की गेंद पर छक्का जड़ा

08:29 IST: लंच के बाद एक चौके को निकाल दिया जाए तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को बांधने में कामयाब हुए हैं

08:22 IST: रोहित शर्मा अच्छी लय में दिख रहे हैं और पुजारा भी टिकते नजर आ रहे हैं

08:13 IST: 28वें ओवर की दूसरी गेंद कमिंस ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ रखी और रोहित ने खराब गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को कवर्स बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया

08:12 IST: लंच के बाद का पहला ओवर पैट कमिंस फेंक रहे हैं

07:35 IST: लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 56 पर 4 है, लंच तक रोहित शर्मा (15) और चेतेश्वर पुजारा (11) रन पर नाबाद हैं

07:34 IST: पहले दिन का पहला सेशन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा

07:26 IST: 26वें ओवर की चौथी गेंद पैट कमिंस ने शॉर्ट ऑफ लेंथ रखी और रोहित ने गेंद को सही नसीहत देते हुए स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के भपर से छक्के के लिए भेज दिया

07:17 IST: 24वें ओवर की चौथी गेंद को रोहित ने लॉन्ग ऑफ के बाहर चार रनों के लिए खेला

07:15 IST: अजिंक्य रहाणे चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए

07:06 IST: 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेजलवुड ने अजिंक्य रहाणे का बड़ा विकेट झटक लिया, हेजलवुड की गेंद पर रहाणे ने छेड़खानी करने की कोशिश की और दूसरी स्लिप में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

06:47 IST: 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने आगे बढ़कर गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा, भारतीय पारी का पहला छक्का

06:45 IST: उस्मान ख्वाजा ने हवा में उछलकर कोहली का शानदार कैच पकड़ा

06:41 IST: विराट कोहली को कुछ इस तरह आउट करने में कामयाब रहे कमिंस

06:39 IST: गेंदबाजी में दूसरा बदलाव, नाथन लायन को लाया गया

06:34 IST: विराट कोहली से जुड़ा दिलचस्प आंकड़ा

06:32 IST: ऑस्ट्रेलिया इस समय बेहद खुश नजर आ रहा है

06:28 IST: 12वें ओवर की चौथी गेंद पर पुजारा ने शानदार शॉट खेला और गेंद डीप बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा

06:24 IST: उस्मान ख्वाजा ने शानदार कैच लिया

06:23 IST: 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली भी आउट हो गए, पैट कमिंस की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर कोहली ने बल्ला लगाया और गली में खड़े उस्मान ख्वाजा ने हवा में उड़कर बेहतरीन कैच लिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद खुश

06:19 IST: गेंदबाजी में पहला बदलाव, पैट कमिंस को गेंदबाजी में लाया गया

06:11 IST: विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी क्रीज पर है, दोनों से भारत को ढेरों उम्मीदें हैं

06:06 IST: सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिरा, मिचेल स्टार्क की गेंद पर मुरली विजय के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर टिम पेन ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

06:04 IST: भारत का दूसरा विकेट गिरा, मुरली विजय आउट

05:58 IST: छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर विजय के बल्ले ने गेंद का बाहरी किनारा लिया और डीप बैकवर्ड प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर चली गई, भारत की पारी का पहला चौका

05:52 IST: कुछ इस अंदाज में हेजलवुड ने राहुल का शिकार किया

05:52 IST: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है

05:42 IST: भारत का पहला विकेट गिरा, जोश हेजलवुड ने राहुल को एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट कराया, हेजलवुड की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर राहुल ड्राइव करना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और तीसरी स्लिप में खड़े फिंच ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

05:40 IST: भारत का पहला विकेट गिरा, जोश हेजलवुड ने राहुल को एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट कराया

05:37 IST: दूसरी गेंद पर मुरली विजय के खिलाफ LBW की हल्की अपील, लेकिन अंपायर पर अपील का कोई असर नहीं

05:36 IST: जोश हेजलवुड दिन का दूसरा ओवर फेंकते हुए

05:32 IST: भारत की तरफ से के एल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग कर रहे हैं, मिचेल स्टार्क पहला ओवर फेंकते हुए

05:17 IST: साल 2010 यानी 8 साल में ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में कोई टेस्ट मैच स्टीव स्मिथ या फिर डेविड वॉर्नर के बिना खेल रहा है

टिम पेन: हम भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। एडिलेड में खेलना अच्छा है और हम अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे। मुझे लग रहा है कि तीन तेज गेंदबाज और नाथन लायन हमारे लिए कारगर साबित हो सकते हैं। हम चाहेंगे कि हमारे बल्लेबाज जिम्मेदारी लें, हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में घरेलू मैचों में अच्छा किया है।

विराट कोहली: हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। पिच सख्त और अच्छी नजर आ रही है। बोर्ड में रन टांगना फायदेमंद साबित हो सकता है। हर दौरा अहम होता है, ऑस्ट्रेलिया में चुनौतियां अलग होती हैं। हम कुछ भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम दुनिया की सबसे मजबूत टीम के सामने खुद को आंकने जा रहे हैं। मुझे एडिलेड के मैदान पर खेलना अच्छा लगता है। रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वो पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर रन बनाएंगे। रोहित शर्मा गेंदबाजों पर आक्रमण कर सकते हैं।

05:07 IST: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है कंगारू टीम

05:06 IST: ये है भारत की प्लेइंग इलेवन, रोहित शर्मा को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

05:05 IST: रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है

05:03 IST: भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला 

05:00 IST: ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है

पिच रिपोर्ट: ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ समय से ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया जा रहा है। एडिलेड के मैदान में आखिरी कुछ मैचों में टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद 500 के आस पास का स्कोर बनाया है। पिच बेहतरीन नजर आ रही है और इस पर बल्लेबाजी आसान हो सकती है।

04:56 IST: विराट कोहली एडिलेड में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं 

04:45 IST: भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका

04:44 IST- एडिलेड में मौसम बिलकुल साफ है 

04:39 IST- ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस हैरिस डेब्यू कर रहे हैं 

04:36 IST- इतिहास में पहली बार सीरीज जीतने के दावेदार के रूप में उतर रहा है भारत 

मेजबान टीम की मौजूदा स्थिति को देखकर भारत इस सीरीज का प्रबल दावेदार माना जा रहा, लेकिन घर में आस्ट्रेलिया को किसी भी सूरत में हल्के में नहीं लिया जा सकता। खुद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कह चुके हैं कि आस्ट्रेलिया को उसके घर में हल्के में नहीं लिया जा सकता, अब अगर भारत यह टेस्ट सीरीज भी गंवा देता है तो उसकी बादशाहत पर बड़ा संदेह पैदा होगा। 

टीम के कोच रवि शास्त्री कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि मौजूदा भारतीय टीम बीते 15-20 वर्षो में विदेशी जमीं पर खेलने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम है। कोच की बात को हालांकि आंकड़े काट देते हैं क्योंकि अगर श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीमों को छोड़ दिया जाए तो भारत दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसे दो अहम दौरों पर पूरी तरह से विफल रहा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement