Friday, March 29, 2024
Advertisement

पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को मिलेगी जीत! ये आंकड़े कर रहे हैं इशारा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया को इस बार भी ऑस्ट्रेलिया में जीत का दावेदार माना जा रहा है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 21, 2018 15:06 IST
India vs Australia 1st T20I Match- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES India vs Australia 1st T20I Match

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट के खेल में जीत उसी टीम को मिलती है जो उस दिन अच्छा प्रदर्शन करती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा आंकड़ा बताने जा रहे हैं जो भारत की जीत की तरफ इशारा कर रहा है। जी हां, आइए आपको बताते हैं इस आंकड़े के बारे में।

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड दमदार
  • आखिरी 8 मैचों में भारत ने 7 मैच जीते हैं
  • टीम इंडिया को इस बार भी सीरीज जीत का दावेदार बता रहा है

भारत ने जीते हैं लगातार 7 मैच: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी 8 में से 7 मैच जीते हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने लगातार सीत मैचों में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी आठ मैचों में भारत का दबदबा देखने को मिला है और यही वजह है कि टीम इंडिया को इस मैच में भी जीत का दावेदार माना जा रहा है।

इसके अलावा जब टीम इंडिया ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेली थी तो भारत ने कंगारुओं का सूपड़ा साफ कर दिया था और एक भी मैच नहीं जीतने दिया था। वहीं, अब इस बार भी टीम इंडिया जीत के इरादे से ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ा पाती है या नहीं 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement