Friday, March 29, 2024
Advertisement

भारत विश्व कप का दावेदार, उम्मीद है कि सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे : राहुल द्रविड़

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को यकीन है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अगले कुछ महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में जायेगी। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 31, 2019 22:41 IST
Rahul Dravid- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rahul Dravid

तिरूवनंतपुरम। पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को यकीन है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अगले कुछ महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में जायेगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर तीन वनडे श्रृंखलायें जीती हैं। उसे 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में सबसे प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है।

द्रविड़ ने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में जायेगी। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’

 
इंग्लैंड में 1999 विश्व कप में सर्वाधिक 461 रन बनाने वाले द्रविड़ का मानना है कि उस विश्व कप से इसकी तुलना नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा,‘‘इंग्लैंड में विकेट सपाट होंगे और इस विश्व कप में काफी रन बनेंगे । हम जब ए टीम लेकर इंग्लैंड गए थे तो नियमित तौर पर 300 रन बनते थे।’’ 

राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा कि वह कि वह राहुल की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि उन्हें उसके हुनर पर पूरा भरोसा है।
राहुल पर एक टीवी शो के दौरान महिला विरोधी बयानबाजी के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसे बाद में हटा दिया गया।
 
राहुल ने भारत ए के लिये वापसी करते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 13, 42 और 0 रन बनाये। द्रविड़ ने कहा,‘‘मुझे उसकी काबिलियत पर कोई संदेह नहीं है। वह चार दिवसीय मैच खेल रहा है। उसने साबित किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में वह कामयाब हो सकता है।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘उसने टी20, वनडे और टेस्ट में शतक लगाये हैं और बहुत कम बल्लेबाजों का ऐसा रिकॉर्ड है। मैं उसके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement