Friday, March 29, 2024
Advertisement

वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने के बाद भी रोहित शर्मा ने इस डिपार्टमेंट में बताई सुधार की गुंजाइश

भारत ने आखिरी टी-20 मैच में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 12, 2018 9:32 IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा

शिखर धवन और ऋषभ पंत के तूफानी अर्धशतकों की मदद से भारत ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। भारत की शानदार जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि टीम इंडिया में सुधार की जरुरत है। रोहित शर्मा ने कहा कि हमें दबाव में अच्छा प्रदर्शन के लिए अपने खेल को सुधारना होगा। 

 गौरतलब है कि तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भारत को आखिरी गेंद पर जीत मिली। इस पर रोहित ने कहा, 'इस तरह के मैच काफी होते हैं, खासकर आईपीएल में।'' 

उन्होंने कहा, ''हम बेखौफ खेलना चाहते थे। इस तरह के प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढ़ता है। हमें संतुष्ट नहीं होना है बल्कि इसमें सुधार करना है। एक टीम के रूप में हमेशा सुधार के लिए गुंजाइश रहती है। गेंदबाजी करते समय हमें दबाव की स्थिति में सुधार लाने की जरूरत है। अपनी ताकत को पहचानना महत्वपूर्ण है। इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने इससे पहले भारतीय टीम के लिए ज्यादा नहीं खेला है। ऐसे में यह घरेलू सीरीज उन खिलाड़ियों के लिए अपना हुनर दिखाने का शानदार मौका थी। मैं इस टूर्नामेंट में टीम की फील्डिंग के प्रयासों से भी बहुत प्रभावित हुआ हूं।''

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का 12 टी-20 मैचों में यह 11वीं जीत है और ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वहीं, भारत टी-20 में 3-0 से सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने वाली अफगानिस्तान के साथ संयुक्त रूप से दूसरी टीम बन गई है। दोनों टीमें अब तक तीन-तीन बार 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है। इस मामले में पाकिस्तान सर्वाधिक पांच बार 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement