Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

3, 5, 11 के आंकड़े ने उड़ाए टीम इंडिया के होश, खिलाड़ियों की उड़ी नींद!

फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Manoj Shukla Written by: Manoj Shukla
Updated on: March 18, 2018 20:52 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

भारत को आज निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ना है। भारतीय टीम खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है और टीम इंडिया इस खिताब को जीतने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। हालांकि मैच से पहले एक आंकड़े ने पूरी टीम इंडिया की नींद उड़ा दी है। इस आंकड़े में बताया गया है कि टी20 क्रिकेट में कौन से ओवर में भारतीय टीम सबसे ज्यादा विकेट खोती है। आंकड़ों के मुताबिक भारत के विकेट सबसे ज्यादा पांचवें, 11वें और तीसरे ओवर में गिरते हैं।

टी20 क्रिकेट में भारत ने अब तक पांचवें ओवर में 31 विकेट, 11वें ओवर में 27 विकेट और तीसरे ओवर में 25 विकेट खोए हैं। साफ है कि भारत के लिए ओवर काल की तरह हैं और ये ओवर आते ही टीम इंडिया की नींद उड़ जाती है। अगर भारत को आज का मैच जीतना है तो इन ओवरों में विकेट खोने की आदत को सुधारना होगा। क्योंकि ये वो ओवर होते हैं जब टीम या तो अच्छी शुरुआत की तलाश में होती है या फिर मैच बना रही होती है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अब तक अजेय है। दोनों देशों के खिलाफ अब तक कुल 7 टी20 मैच खेले गए हैं और सातों ही मैच में भारत को जीत हासिल हुई है। एक बार भी बांग्लादेश की टीम ने भारत को नहीं हराया है और रिकॉर्डों की मानें तो भारत फिर से बांग्लादेश को हरा देगा। अगर भारत फिर से बांग्लादेश को हरा देता है तो बांग्लादेश नागिन डांस नहीं कर पाएगा। क्योंकि कोई भी टीम जश्न जीत के बाद मनाती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement