Friday, March 29, 2024
Advertisement

कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- विश्व कप तक अब टीम से छेड़छाड़ नहीं

शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि वे अब से उनके 15 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेंगे जिनके विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 15, 2018 21:41 IST
कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- विश्व कप तक अब टीम से छेड़छाड़ नहीं- India TV Hindi
Image Source : AP कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- विश्व कप तक अब टीम से छेड़छाड़ नहीं  

मुंबई। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि वनडे टीम में अब कोई छेड़छाड़ और बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को विश्व कप से पहले अब भारत को सिर्फ 13 मैच और खेलने हैं। शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि वे अब से उनके 15 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेंगे जिनके विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है। 

आस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शास्त्री ने स्पष्ट किया, ‘‘हम उन 15 खिलाड़ियों को खिलाने का प्रयास करेंगे जो विश्व कप के लिए जाएंगे। अब बदलाव नहीं होंगे। बदलाव का समय खत्म हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि अपना ध्यान केंद्रित करें और इकाई के रूप में खेलें और फिर उम्मीद करते हैं कि चोटों की अधिक समस्या नहीं होगी जिससे कि हमें अन्य खिलाड़ियों की ओर नहीं देखना पड़े।’’ 

शास्त्री ने कहा, ‘‘हमारे पास अब काफी मैच नहीं बचे हैं। हमारे पास 13 मैच हैं इसलिए हम हर समय सर्वश्रेष्ठ टीम को खिलाने का प्रयास करेंगे।’’ इन 13 मैचों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज और फिर न्यूजीलैंड में पांच मैचों की सीरीज है। आस्ट्रेलियाई टीम भी इसके बाद पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। 

भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में चार टेस्ट की सीरीज खेलेगा और शास्त्री ने कहा कि टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में अपने अनुभव से सीखना होगा। उन्होंने कहा ‘‘मुझे सभी प्रारूपों में काफी प्रगति नजर आती है और मैं इंग्लैंड में सीरीज के नतीजे के बाद भी ऐसा कह रहा हूं। हमारे लिए प्रतिकूल परिस्थितियों में अगर आप असल प्रदर्शन देखो तो हमें खुशी है।’’ 

कोच को उम्मीद है कि खिलाड़ी पिछले दौरों के अपने अनुभव से सीखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह सीखने की प्रक्रिया है। अगर हम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में की गलतियों से सीखेंगे तो यह आस्ट्रेलिया में हमारे लिए फायदेमंद रहेगा।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘बेशक टेस्ट क्रिकेट अलग है, विश्व कप से पूर्व यह आखिरी सीरीज होगी। इसलिए ध्यान पूरी तरह से इसी श्रृंखला पर होगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement