Thursday, April 25, 2024
Advertisement

मौजूदा तेज गेंदबाजों की सफलता से गदगद भारतीय कोच, खलील अहमद की जमकर की तारीफ

भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने बुधवार को कहा कि टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण कभी इतना अधिक मजबूत नहीं लगा और युवा खिलाड़ी खलील अहमद के शामिल होने से इसे और मजबूती मिली है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 31, 2018 18:05 IST
मौजूदा तेज गेंदबाजों की सफलता से गदगद भारतीय कोच- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGE मौजूदा तेज गेंदबाजों की सफलता से गदगद भारतीय कोच

तिरूवनंतपुरम। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने बुधवार को कहा कि टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण कभी इतना अधिक मजबूत नहीं लगा और युवा खिलाड़ी खलील अहमद के शामिल होने से इसे और मजबूती मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में अरूण ने कहा, ‘‘हमारे पास काफी अच्छी तेज गेंदबाजी चौकड़ी है। और साथ ही बैंच स्ट्रैंथ भी काफी मजबूत है।’’ वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और खलील को तेज गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी सौंपी गई है। अरूण ने खलील की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘खलील काफी रोमांचक दावेदार नजर आता है। उसमें पैनापन और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने का कौशल है। वह काफी रोमांचक खिलाड़ी है।’’ खलील ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में चौथे एकदिवसीय मैच में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसके कारण 378 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मेहमान टीम 153 रन पर ढेर हो गई।

 
बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिए अरूण ने कहा कि तेज गेंदबाजी में बैंच स्ट्रैंथ के कारण टीम प्रबंधन के लिए गेंदबाजों को रोटेट करना और उनके काम के बोझ का प्रबंधन कर पाना आसान हो गया है। गेंदबाजी कोच ने आलोचना का शिकार महेंद्र सिंह धोनी का भी बचाव करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। 

अरूण ने कहा, ‘‘वह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। उसके स्ट्राइक करने की क्षमता को सभी देख सकते हैं। उसने पहले भी कई बार ऐसा किया है। वह काफी अनुभवी है और मुझे यकीन है कि मौके मिलने पर वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’ यह पूछने पर कि क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अंबाती रायुडू के प्रदर्शन को देखते हुए यो-यो फिटनेस टेस्ट पर प्रदर्शन को अहमियत दी जाएगी, अरूण ने कहा कि फिटनेस साबित करना अनिवार्य है। 

रायुडू यो-यो टेस्ट में विफल रहने के कारण इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम से बाहर हो गए थे जिसके बाद उन्होंने मौजूदा सीरीज में वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और पिछले मैच में शतक जड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘आज कल के कार्यक्रम को देखते हुए फिटनेस हमारे मुख्य बिंदुओं में से एक है। जो भी टीम में शामिल है उसे फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।’’ 

भारत टीम का बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र था जिसमें गिने चुने खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। युवा ऋषभ पंत इस दौरान जुटे प्रशंसकों के आकर्षण का केंद्र थे। पंत के अलावा रायुडू, लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। वेस्टइंडीज ने ट्रेनिंग नहीं करने का फैसला किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement