Friday, March 29, 2024
Advertisement

कृष्णप्पा गौतम की हैट्रिक के बावजूद वेस्टइंडीज ए ने की दमदार वापसी, इंडिया ए पर कसा शिकंजा

इससे पहले गौतम ने 67 रन देकर छह विकेट लिये जिसके कारण वेस्टइंडीज ए टीम पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गई। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 08, 2019 13:30 IST
K. Gowtham, India A Player- India TV Hindi
Image Source : TWITTER K. Gowtham, India A Player

तारोबा। इंडिया ए की तरफ से ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने छह विकेट चटकाये लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे अनधिकृत टेस्ट में इंडिया ए को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी।

इंडिया ए ने 23 रन पर तीन विकेट गंवा दिये। इससे पहले गौतम ने 67 रन देकर छह विकेट लिये जिसके कारण वेस्टइंडीज ए टीम पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गई। जिसमें उनकी हैट्रिक भी शामिल है, इस तरह इंडिया ए की तरफ से हैट्रिक लेने वाले कृष्णप्पा गौतम पहले गेंदबाज बने। उन्होंने 73वें ओवर की दूसरी गेंद पर रेमन रीफर, तीसरी गेंद पर चेमर होल्डर और चौथी गेंद पर मिगुल कमिंस को आउट कर वेस्टइंडीज की पहली पारी का अंत किया। 

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान ने हालांकि शानदार वापसी करते हुए भारत के तीन विकेट 23 रन पर निकाल दिये। जबकि कल के स्कोर एक विकेट पर 23 रन से आगे खेलना शुरू किया। 

उमेश यादव ने 16 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज ए के लिये सलामी बल्लेबाज जेरेमी सोलोजानो ने नाबाद 69 रन बनाये जबकि सुनील अंबरीश ने 43 रन की पारी खेली। दोनों ने 66 रन की साझेदारी की। 

इस साझेदारी को शिवम दुबे ने तोड़ा जब अंबरीश उनकी गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। कप्तान हनुमा विहारी ने गौतम को गेंद सौंपी जिसने मोंटसिन हाज (15) को पवेलियन भेजा। उन्होंने आखिरी छह में से पांच विकेट लिये। 

मेजबान का स्कोर 43वें ओवर में चार विकेट पर 134 रन था लेकिन 73वें ओवर में पारी 194 रन पर सिमट गई। इंडिया ए के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (तीन) और अभिमन्यु ईश्वरन (छह) सस्ते में आउट हो गए। मयंक अग्रवाल भी पांच रन ही बना सके। इससे पहले भारत ए ने पहली पारी में 201 रन बनाये थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement