Saturday, May 04, 2024
Advertisement

शाहबाज नदीम की फिरकी के दम पर जीत के करीब इंडिया ए, वेस्टइंडीज ए के झटके 10 विकेट

झारखंड के नदीम ने दोनों पारियों को मिलाकर 109 रन देकर 10 विकेट लिये। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 27, 2019 14:05 IST
शाहबाज नदीम- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES शाहबाज नदीम, स्पिनर इंडिया ए 

नार्थ साउंड (एंटिगा)। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के मैच में दूसरी बार पांच विकेट चटकाये जिससे भारत ए ने पहले अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली। 

पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले नदीम ने शुक्रवार को दूसरी पारी 21 ओवर में 47 रन देकर एक बार फिर पांच विकेट लिये जिससे भारत ए ने वेस्टइंडीज ए की पारी को 180 रन पर समेट दिया। 

तेज गेंद मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिये। भारतीय टीम को जीत के लिए 97 रन का छोटा लक्ष्य मिला और दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिये। 

अभिमन्यू ईश्वरन 32 गेंद में 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले भारत ए की टीम ने दिन की शुरूआत आठ विकेट पर 299 रन से की लेकिन उसकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली। टीम 104.3 ओवर में 312 रन पर आउट हो गयी जिससे भारत ए को पहली पारी में 84 रन की बढ़त मिली। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रिधिमान साहा ने 66 रन बनाये। 

वेस्टइंडीज ए को कप्तान शामराह ब्रूक्स (53) और रोस्टोन चेस (32) ने दूसरी पारी तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन टीम के 159 रन के स्कोर पर कप्तान के आउट होने के बाद उनकी पारी बिखर गयी। झारखंड के नदीम ने दोनों पारियों को मिलाकर 109 रन देकर 10 विकेट लिये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement