Friday, April 26, 2024
Advertisement

सिद्धार्थ कौल की घातक गेंदबाजी, भारत ए ने न्यूजीलैंड ए का सूपड़ा साफ किया

भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 275 रन बनाये और इसके बाद न्यूजीलैंड ए को 44.2 ओवर में 200 रन पर ढेर कर दिया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: December 11, 2018 20:26 IST
सिद्धार्थ कौल का घातक गेंदबाजी, भारत ए ने न्यूजीलैंड ए का सूपड़ा साफ किया - India TV Hindi
Image Source : BLACKCAPS सिद्धार्थ कौल का घातक गेंदबाजी, भारत ए ने न्यूजीलैंड ए का सूपड़ा साफ किया 

माउंट मौनगानुई। अनमोलप्रीत सिंह के अर्धशतक और सिद्धार्थ कौल की घातक गेंदबाजी से भारत ए ने तीसरे और अंतिम अनधिकृत एकदिवसीय मैच में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड ए को 75 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 275 रन बनाये और इसके बाद न्यूजीलैंड ए को 44.2 ओवर में 200 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने इस तरह से इस दौरे में अपना अजेय अभियान भी बरकरार रखा। इससे पहले तीन मैचों की अनधिकृत टेस्ट सीरीज के सभी मैच ड्रा रहे थे। 

सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे अनमोलप्रीत सिंह (71) और इशान किशन (39) ने पहले विकेट के लिये 68 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। श्रेयस अय्यर (23) और कप्तान मनीष पांडे (पांच) नहीं चल पाये लेकिन अंकित बावने (48) और विजय शंकर (42) ने उपयोगी योगदान दिया। 

अक्षर पटेल ने आखिर में 29 गेंदों पर 31 रन बनाये जिससे भारत चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। न्यूजीलैंड ए की तरफ से सेठ रेन्स ने तीन और लॉकी फर्गुसन ने दो विकेट लिये। न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 55 रन बनाये। 

कौल ने सात ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिये जबकि कृष्णप्पा गौतम ने 40 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। भारत ने इस सीरीज का पहला मैच चार विकेट से और दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement