Friday, April 26, 2024
Advertisement

Ind vs Wi, 1st odi: बारिश की खलल के बीच कोहली और गेल ने अपने डांस मूव्स से जीता सभी दर्शकों का दिल, देखें वीडियो

ऐसे में मैच भले ही सिर्फ 13 ओवर का ही हुआ हो लेकिन कप्तान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान अपने कैरिबियाई अंदाज से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 09, 2019 10:14 IST
Virat Kohli and Chris Gayle- India TV Hindi
Image Source : BCCI Virat Kohli and Chris Gayle

भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था जो 13 ओवर ही चल सका और भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में तीन बार बारिश ने खलल डाला। तीसरी बार जब बारिश आई तब वेस्टइंडीज ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। इविन लुइस 40 और शाई होप छह रन बनाकर खेल रहे थे। 

ऐसे में मैच भले ही सिर्फ 13 ओवर का ही हुआ हो लेकिन कप्तान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान अपने कैरिबियाई अंदाज से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। मैच के दौरान जब भी वेस्टइंडीज के मैदान में कैरिबियाई डी. जे. के बीट्स बज रहे थे कप्तान कोहली को मैदान में जमकर डांस करते देखा गया। जिसमें उनके साथ आईपीएल में आरसीबी की टीम से काफी लम्बे समय के साथ खेले यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल भी थिरकते नजर आए। इस तरह मैदान में भले ही गेंद और बल्ले से मैच पूरा ना हो पाया हो लेकिन कोहली और गेल ने अपने कैरिबियाई अंदाज से जरूर सबका दिल जीतने की कोशिश की। इतना ही नहीं कोहली और गेल के डांस की तस्वीरें बीसीसीआई ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट से साझा की।

बता दें की आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने के बाद टीम इंडिया मिशन वेस्टइंडीज पर हैं। जहां पर पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में कोहली सेना वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ कर चुकी है। ऐसे में तीन मैचों की सीरीज पहला वनडे मैच बारिश से धुलने के बाद अब दूसरा मैच 11 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। जसमें जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज में बढत हासिल करना चाहेगी।

(Input with Ians)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement