Friday, March 29, 2024
Advertisement

IND vs SA: मयंक को अभी सर्वश्रेष्ठ बताने में थोडा और समय है- सौरव गांगुली

पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिये पहला मैच खेलने वाले अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट में 215 रन बनाए। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 04, 2019 19:33 IST
Mayank Agarwal- India TV Hindi
Image Source : AP Mayank Agarwal

चार अक्टूबर। मयंक अग्रवाल ने अपने छोटे टेस्ट कैरियर में ही शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि वह बतौर सलामी बल्लेबाज उसे पहली पसंद बताने से पहले कुछ समय इंतजार करेंगे। 

पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिये पहला मैच खेलने वाले अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट में 215 रन बनाए। 

यहां दुर्गा पूजा पांडाल के दर्शन को आये गांगुली ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘ समस्या यह है कि हम बहुत जल्दी नतीजे निकालने लगते हैं। एक शतक के बाद हम कहने लगते हैं कि वह सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद है। लेकिन कुछ नाकामियों के बाद हमारी राय बदल जाती है। इस चलन पर रोक लगनी चाहिये।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ किसी भी युवा खिलाड़ी का अच्छा खेलना भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छा है। उसने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज में दिक्कत आई लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा। उसे एक साल खेलने दीजिये, फिर देखते हैं कि वह कितना अच्छा है।’’ 

गांगुली ने ये भी कहा कि बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार फार्म का भारत को फायदा मिलेगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘ रोहित को भी लगातार अच्छा खेलना होगा। सलामी बल्लेबाज के रूप में यह उसका पहला ही मैच था। रोहित शानदार खिलाड़ी है और उम्मीद है कि वह इस फार्म को बरकरार रखेगा। इससे भारत को फायदा मिलेगा।’’ 

गांगुली ने विराट कोहली की बात से सहमति जताई कि रिद्धिमान साहा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है। 

उन्होंने कहा,‘‘ साहा हमारा अपना लड़का है। वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है। ऋषभ भी सफल रहा है। अब कोहली को तय करना है कि वह लंबे समय तक किसे खिलाना चाहता है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement