Friday, March 29, 2024
Advertisement

अगर हम ऐसे ही जीतते रहे तो विराट कोहली और चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्दी बढ़ जाएगी- रोहित शर्मा

तीन मैच की इस सीरीज में भारत पहले 0-1 से पिछड़ रहा था, लेकिन भारत के जख्मी शेरों ने दमदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीते। तीसरे टी20 में गेंदबाजों ने भारत को महत्वपूर्ण जीत दिलाई।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 10, 2019 23:40 IST
Rohit Sharma, India vs Bangladesh, Bangladesh vs India, India vs Bangladesh 3rd t20i, Deepak Chahar,- India TV Hindi
Image Source : BCCI If we keep performing like we did today, it's going to be a big headache for Virat and the selectors-Rohit Sharma

भारती टीम ने आज बांग्लादेश को नागपुर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 30 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। तीन मैच की इस सीरीज में भारत पहले 0-1 से पिछड़ रहा था, लेकिन भारत के जख्मी शेरों ने दमदार वापसी करते हुए अगले दो मैच जीते। तीसरे टी20 में गेंदबाजों ने भारत को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। दीपक चहर ने इस मुकाबले में 7 रन देकर एक हैट्रिक की मदद से कुल 6 विकेट लिए। इसी के साथ चहर टी20 में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। रोहित ने कहा 'गेंदबाजों ने हमें मैच जिताया। मैं जानता हूं कि बीच में ओस के कारण हमें कितनी दिक्कतें हो रही थी, एक समय ऐसा था जब उन्हें (बांग्लादेश को) जीत के लिए 8 ओवर में 70 के आस-पास रन चाहिए थे, तब चीजें हामारे लिए मुश्किल थी। ये हमारे लिए अच्छी वापसी थी। खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली।'

इसके आगे रोहित ने कहा 'जब विकेट नहीं मिल रहे थे तब खुद को ऊपर उठाना मुश्किल था। मुझे बस याद दिलाना था कि मैं किस टीम के लिए खेल रहा हूं। जीत का गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी जाता है। जिस तरह राहुल और अय्यर ने बल्लेबाजी की वो कबलियतारीफ थी। हम यही टीम से चाहते है कि हर को जिम्मेदारी लें।'

ऑस्ट्रेलिया में अगली साल टी20 विश्व कप होने जा रहा है। वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारियों के बारे रोहित शर्मा ने कहा 'हम एक वर्ल्ड कप टीम के लिए तैयार हो रहे हैं और हम अच्छे बैलेंस में है। अभी भी कुछ खिलाड़ी टीम में नहीं है लेकिन वो वापसी करेंगे। वर्ल्ड कप से पहले हम हर खेल के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर टीम इसी तरह परफॉर्म करती रही तो विराट कोहली और चयनकर्ताओं के लिए यह बड़ी सिरदर्दी बन जाएगी।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement