Thursday, April 25, 2024
Advertisement

स्मिथ अगर भारतीय होते तो इस समस्या का ना करना पड़ता सामना, बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान

वुडहिल ने स्मिथ को महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया।

IANS Reported by: IANS
Published on: September 19, 2019 6:38 IST
Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Steve Smith

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ के बचपन के कोच रहे ट्रेंट वुडहिल का मानना है कि अगर स्मिथ भारत के लिए खेल रहे होते तो उनकी तकनीक पर वहां इतनी चर्चा नहीं होती जितना कि यहां ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वुडहिल के हवाले से कहा, "स्टीवन अगर भारतीय होते तो उनकी तकनीक और बल्लेबाजी से जुड़ी रणनीति को स्वीकार कर लिया जाता।"

उन्होंने कहा, "हमने देखा कि विराट कोहली, गावस्कर, रोहित शर्मा, गांगुली, सहवाग जैसे क्रिकेटरों की अपनी अलग तरह की तकनीक थी। भारत में परिणाम देखे जाते हैं कि आप कितने रन बना रहे हैं। जब तक आप नतीजे दे रहे हैं, यह मायने नहीं रखता कि कैसे दे रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया में हम चाहते हैं कि आप अच्छे स्कोर बनाएं और साथ ही आप इस दौरान तकनीक का भी ध्यान रखें।"

स्मिथ ने एशेज में 110 के औसत से 774 रन बनाए, जिसमें तीन शतक भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई यह एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।

वुडहिल ने स्मिथ को महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया।

उन्होंने कहा, "पुराने गार्ड, पुराने टेस्ट के महान, अभी भी नहीं समझ पाते हैं कि यह कैसे काम करता है, इसलिए वे अब भी सोचते हैं, खासकर गेंदबाज, ठीक है अगर मैं गेंदबाजी कर रहा होता तो मैं इसे आउट कर देता।"

वुडहिल ने कहा, "स्टीवन ने उन्हें गलत साबित कर दिया है। वह ब्रैडमैन के बाद से सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और इमसें कोई दोराय नहीं है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement