Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर तय, 30 को होगा 'महामुकाबला'?

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 जनवरी को खेला जाएगा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 25, 2018 13:21 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ पहुंच रहा है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल जहां ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 29 जनवरी को खेला जाएगा। तो वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 30 जनवरी को खेला जाना है। 3 टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और चौथी टीम का पहुंचना अभी बाकी है। चौथी टीम का फैसला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले चौथे क्वार्टर फाइनल से होगा। हालांकि टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए चौथे क्वार्टर फाइनल में भारत की जीत पक्की है। 

जैसे ही भारत बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाएगा, वैसे ही क्रिकेट के दीवानों को एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। बांग्लादेश से जीतते ही दूसरे सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला 30 जनवरी को खेला जाएगा। भारत ने ग्रुप मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीनों मैच जीते और टॉप पर रहकर ग्रुप लीग का सफर खत्म किया। ऐसे में भारत के सामने बांग्लादेश का टिक पाना बेहद ही मुश्किल होगा।

भारत के लिए ये विश्व कप अब तक किसी सुनहरे सपने की तरह रहा है। टीम ने अपने तीनों ही ग्रुप मैच धमाकेदार अंदाज में जीते। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया और इसके बाद टीम ने पपुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को 10-10 विकेट से हराया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement