Saturday, April 20, 2024
Advertisement

बांग्लादेश को हराकर, पाकिस्तान से सेमीफाइनल खेलने पर होंगी भारत की नजरें

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 25, 2018 18:52 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को बांग्लादेश से खेलेगी। दोनों देशों के बीच होने वाले इस मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा। तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम को लीग चरण में किसी मैच में हार नहीं मिली और टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय है। ग्रुप चरण में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, पपुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को हराया। 

अब भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि पिछले साल नवंबर में कुआलालम्पुर में एशिया कप में बांग्लादेश से मिली हार के कारण ही उसे टूर्नामेंट बाहर होना पड़ा था। उस टूर्नामेंट में हालांकि कप्तान पृथ्वी शॉ जैसे शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था। भारत के छह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलते हैं जबकि बांग्लादेश के पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट लीग खेले थे। 

बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय 10 विकेट ले चुके हैं। जबकि शॉ और शुभमान गिल ने काफी रन बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाजी की अभी तक परीक्षा नहीं हो सकी है क्योंकि दो लीग मैच भारत ने 10 विकेट से जीते हैं। चोटिल तेज गेंदबाज ईशान पोरेल की वापसी हो सकती है जबकि तेज गेंदबाज शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी भी शानदार फार्म में हैं। 

मैच का समय: दोपहर 3 बजे से। 

टीमें: 

भारत: पृथ्वी शॉ ( कप्तान ), शुभम गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक वर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह। 

बांग्लादेश: सैफ हसन ( कप्तान ), अफीफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, हसन महमूद, महिदुल इस्लाम अंकोन, मोहम्मद नईम, मोहम्मद रकीब, नईम हसन, पिनाक घोष, काजी ओनिक, रबीबुल हक, रोनी हुसैन, शकील हुसैन, टीपू सुल्तान, तौहीद हदय। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement