Friday, March 29, 2024
Advertisement

ICC Champions Trophy 2017: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने श्रीलंका को 236 रनों पर रोका

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मध्य के ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अंतिम एवं अहम मुकाबले में श्रीलंका को 236 रनों पर ही रोक दिया।

IANS IANS
Published on: June 12, 2017 19:43 IST
Amir- India TV Hindi
Amir

कार्डिफ: पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मध्य के ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अंतिम एवं अहम मुकाबले में श्रीलंका को 236 रनों पर ही रोक दिया। निरोशन डिकवेला की 73 रनों की पारी के बावजूद श्रीलंकाई टीम 49.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 236 रन ही बना सकी। 

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। जुनैद खान ने 26 के कुल स्कोर पर दानुष्का गुणाथिलका (13) को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए उसे 56 रनों का इंतजार करना पड़ा। डिकवेला ने पांव जमा लिए थे औस इसमें कुशल मेंडिस (27) ने उनका अच्छा साथ दिया। 

लेकिन मेंडिस रंग में आ ही रहे थे कि हसन अली ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। 82 के कुल स्कोर पर मेंडिस पवेलियन लौट लिए थे। टीम के स्कोर में एक रन का इजाफा हुआ था कि पदार्पण मैच खेल रहे फहीम अशरफ ने दिनेश चंडीमल को बोल्ड कर अपना पहला विकेट लिया। 

यहां से एक बार फिर डिकवेला ने श्रीलंका को संभाला और इस बार उनको साथ मिला कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (39) का। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। 161 के कुल स्कोर पर मैथ्यूज को मोहम्मद आमिर ने चलता किया। एक रन बाद कुशल परेरा की जगह टीम में आए धनंजय डी सिल्वा जुनैद का शिकार हो गए। 

अगले ओवर में आमिर ने डिकवेला की पारी का अंत करते हुए पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। डिकवेला ने 86 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए। 167 के कुल स्कोर पर जनैद ने थिसरा परेरा को पवेलियन भेजा। 

सुरंगा लकमल (26) और असेल गुणारत्ने (27) आठवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर अपनी टीम को 200 से पहले आउट होने से बचा लिया। इन दोनों को हसन अली ने पवेलियन भेजा। 

अशरफ ने नुवान प्रदीप (1) को आउट कर श्रीलंका की पारी का अंत किया। 

पाकिस्तान की तरफ से जुनैद और हसन ने तीन-तीन विकेट लिए। आमिर और अशरफ को दो-दो सफलता मिलीं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement