Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ICC और BCCI के झगड़े में भारत के हाथ से खिसक सकती है चैम्पियंस ट्रॉफी की मेज़बानी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में चैम्पियंस ट्रॉफी के फॉर्मेट को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई है

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 21, 2018 16:00 IST
champions trophy- India TV Hindi
champions trophy

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में चैम्पियंस ट्रॉफी के फॉर्मेट को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. दरअसल आईसीसी अब इस टूर्नामेंट को वनडे की जगह टी-20 फॉर्मेट में कराना चाहती है लेकिन बीसीसीआई इससे सहमत नही है. क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद ICC के इस दूसरे सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट चैम्पियंस ट्रॉफी का अगला सीज़न साल 2021 में होगा और इसकी मेज़बानी भारत को मिली है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फाइनेंशियल ईयर में सदस्य देशों के साथ रेवेन्यू शेयरिंग करने की वजह से आईसीसी को घाटा होने की आशंका है जो अगले कुछ सालों में बढ़ भी सकता है. इसी घाटे को कम करने के लिए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को टी-20 फॉर्मेट में करवाना चाहती है ताकि उसकी कमाई और भी बढ़ सके. माना जा रहा है कि ICC को इस मसले पर कुछ देशों के बोर्ड का समर्थन भी मिल गया है. अब अगर फॉर्मेट को लेकर भी बात नहीं बनी तो क्रिकेट की सबसे बड़ी एजेंसी भारत से मेजबानी वापस लेने पर भी विचार हो सकता है.

आईसीसी ने भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए दूसरे देशों की तरह भारत सरकार से भी टैक्स में छूट मांगी थी लेकिन सरकार ने उसे ये छूट देने से इनकार कर दिया. इस वजह से वो पहले से ही बीसीसीआई से नाराज़ है. इससे पहले रेवेन्यू शेयरिंग के मसले पर भी आईसीसी और बीसीसीआई के मतभेद रहे हैं. इसके लिए हुए वोटिंग में बीसीसीआई हार गई था.

बीसीसीआई ने इसे टी20 फॉर्मेट में कराने से साफ इनकार कर दिया है. उसका कहना है कि ये टूर्नामेंट उसके पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की देन था. डालमिया ने इसे वनडे टूर्नामेंट के तौर पर शुरू किया था और भारत में यह वनडे टूर्नामेंट के तौर पर ही आयोजित होगा. भारत में 2021 में जब ये टूर्नामेंट होगा तब डालमिया की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी होगी. इसी वजह से फाइनल मैच की मेजबानी भी कोलकाता को दी गई थी जो कि डालमिया की होम सिटी थी. डालमिया 1997 से 2000 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे थे.

चैंपियंस ट्रॉफी को क्रिकेट का मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. इसकी शुरुआत 1998 से हुई थी. तब इसका नाम आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट हुआ करता था. 2002 में इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी हुआ. 2006 के बाद इसके फार्मेट में बदलाव हुआ. 2006 से इसमें सिर्फ आठ टीमें ही खेल सकती हैं. पहले चैम्पियंस ट्रॉफी में अधिकतम 12 टीमें (2002, 2004) तक खेल चुकी हैं.

2009 तक चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन हर दूसरे साल होता था. 2009 के बाद से हर चार साल में इसका आयोजन होता है. भारत दो बार (2002, 2013) चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुका है. ऑस्ट्रेलिया भी दो (2006, 2009) चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुका है. अन्य किसी भी देश ने इतनी बार चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती है. इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज दो-दो बार फाइनल खेल चुके हैं. वेस्ट इंडीज 2004 में चैम्पियन भी बना जबकि 2017 में पाकिस्तान ने इसे जीता.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement