Friday, April 19, 2024
Advertisement

बेबस विराट ड्रेसिंग रूम से मदद मांगते रहे लेकिन मजबूरी में शास्त्री ने नहीं दिया साथ

तस्वीर में नजर आती कप्तान की बेबसी। ड्रेसिंग रुम में मदद मांगता दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 08, 2018 19:34 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

तस्वीर में नजर आती कप्तान की बेबसी। ड्रेसिंग रुम में मदद मांगता दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज। इस तस्वीर को देखकर आप जरुर हैरान हो गए होंगे लेकिन इस एक तस्वीर ने टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों की रातों की नींद उड़ा दी है। 160 रनों की पारी के दौरान एक बार नहीं कईं बार विराट मैदान पर दर्द में नजर आए लेकिन फिर भी वो रिटायर्ड होकर पवेलियन जाने की बजाए मैदान पर डटे रहे क्योंकि रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे सरीखे बड़े खिलाड़ी एक बार फिर नाकाम साबित हुए और मजबूरी में कोच ने भी विराट को ड्रेसिंग रूम में इशारा किया खेलते रहो।विराट

विराट

विराट दर्द में खेलते रहे...जुझते रहे ..टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। उसके बाद टीम को जीत भी दिलाई लेकिन मैच जीतने का बाद बीच ग्राउंड पर फूटा कप्तान कोहली का गुस्सा। सूत्रों के अनुसार मैच के बाद ड्रेसिंग रुम में विराट ने मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में कप्तान के साथ साथ कोच रवि शास्त्री भी शामिल हुए। विराट ने इस मीटिंग में रोहित, रहाणे और हार्दिक को फटकार लगाई। विराट ने हार्दिक को अल्टिमेट देते हुए उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान देने को कहा जो इस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। हार्दिक ने 3 मैच में सिर्फ17 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं मिला तो वहीं रोहित भी 3 मैच में सिर्फ 35 रन बना पाए हैं। विराट

विराट

कोहली का विराट प्रदर्शन इन खिलाड़ियों की नाकामी को लगातार छिपा रहा है. लेकिन कब तक ये कप्तान भी इन दिग्गजों के खराब प्रदर्शन को नजरअंदाज करता। शायद तभी विराट के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने इन तीनों की जमकर क्लास लगाई। इस क्लास के बाद ये खिलाड़ी नींद से जागे तो सही, वरना कप्तान का प्लान बदलाव भी तैयार है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement