Friday, March 29, 2024
Advertisement

EXCLUSIVE | मुझे उम्मीद है केएल राहुल भारत के लिए फिर से तीनों फॉर्मेट खेलेंगे- अनिल कुंबले

इस पद को संभालते ही कुंबले ने कहा है कि पंजाब की टीम इस साल वो कारनामा करके दिखाएगी जो वो पिछले 12 सीजन में नहीं कर पाई।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 16, 2019 18:02 IST
I hope KL Rahul will play all three formats for India again- Anil Kumble- India TV Hindi
Image Source : GETTY I hope KL Rahul will play all three formats for India again- Anil Kumble

हाल ही में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को अपनी टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन नियुक्त किया है। इस पद को संभालते ही कुंबले ने कहा है कि पंजाब की टीम इस साल वो कारनामा करके दिखाएगी जो वो पिछले 12 सीजन में नहीं कर पाई।

आईपीएल 2020 के लिए टीम की जर्सी लॉन्च करने एक कार्यक्रम में पहुंचे कुंबले से जब पूछा गया कि टीम से जुड़ने के बाद उन्हें किन चीजों के ऊपर इस बार काम करना है? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा 'अभी तो मैं आया हूं किंग्स इलेवन पंजाब में, मुझे खुशी है कि दोबारा मुझे मौका दिया गया है खिलाड़ियों के साथ काम करने का। मुझे उम्मीद है पिछले 12 सालों में जो पंजाब की टीम से नहीं हुआ है वो इस साल हो। सबको उम्मीद है कि इस बार हम ट्रॉफी जीते।'

इसी के साथ आईपीएल में इस टीम के लिए पिछले दो सीजन से लगातार रनों का अंबार लगाने वाले केएल राहुल के बारे में उन्होंने कहा कि वह टैलेंटिड खिलाड़ी है और उन्हें फिर से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिलना चाहिए।

कुंबले ने कहा 'बहुत टैलेंटिंड खिलाड़ी है, मेरी यही उम्मीद है कि वो भारत के लिए फिर से तीनों फॉर्मेट में खेलें। मेरा मानना है कि टी20 में वो भारत के लिए अभी भी एक अच्छा खिलाड़ी है।' 

पंजाब की टीम के साथ जुड़ने पर उन्होंने कहा कि इस सीजन के खत्म होने तक वो पंजाबी में एक वाक्या जरूर बोलना सीखेंगे। कुंबले ने कहा 'जब मैं मोहाली में खेलता था तो उसके काफी यादगार पल है मेरे पास, तो किंग्स इलेवन पंजाब के साथ वापस मोहाली जाने के लिए थोड़ी पंजाबी सीखनी पड़ेगी। जब टीम इंडिया में था तो भज्जी और युवी पंजाब में बात करते थे तो मैं थोड़ा बहुत सीख जाता था। अब इस साल आईपीएल खत्म होने तक शायद मैं एक वाक्य तो सीख जाऊंगा।'

(As Told To India TV Sports Correspondent Vaibhav Bhola) 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement