Thursday, March 28, 2024
Advertisement

खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिये चेतेश्वर पुजारा से बेहतर कोई नहीं: जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारत की टेस्ट सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में भी सौराष्ट्र की तरफ से अपनी फॉर्म बरकरार रखी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 30, 2019 20:22 IST
चेतेश्वर पुजारा- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES चेतेश्वर पुजारा

मुंबई: सौराष्ट्र तीन फरवरी से नागपुर में रणजी ट्रॉफी फाइनल में मौजूदा चैंपियन विदर्भ से भिड़ेगा और उसके कप्तान जयदेव उनादकट का मानना है कि उनके खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिये चेतेश्वर पुजारा से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारत की टेस्ट सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में भी सौराष्ट्र की तरफ से अपनी फॉर्म बरकरार रखी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के खिलाफ दो मैच विजेता पारी खेली और सौराष्ट्र को फाइनल में पहुंचाया। 

उनादकट ने कहा, ‘‘मैं लखनऊ मैच (उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल) से कह रहा हूं कि हमारे पास उनके (पुजारा) जैसा बेहतर प्रभावशाली खिलाड़ी नहीं हो सकता। वह अब भारतीय टीम की भी रीढ़ हैं। यह भूमिका वह लंबे समय से सौराष्ट्र के लिये निभाते रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र भाग्यशाली है जो उसे राष्ट्रीय चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण में पुजारा की सेवाएं मिली। 

उनादकट ने कहा, ‘‘हमारे पास खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिये उनसे बेहतर खिलाड़ी नहीं हो सकता है। हमने दो बार लक्ष्य हासिल किया और हम उनकी अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत ही यह हासिल कर पाये। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारी टीम में हैं। हम उनसे एक और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाये हुए हैं। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement