Thursday, March 28, 2024
Advertisement

'मुझे बहाने पसंद नहीं है' भारत के खिलाफ खराब फील्डिंग पर बोले विंडीज कोच

फिल सिमंस ने कहा ‘‘कैच छोड़ने पर मैच नहीं जीते जाते। मुझे बहाने पसंद नहीं है। आपने कैच छोड़ा है तो यह आपकी गलती है। आप लाइट्स को कारण नहीं बता सकते।’’  

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 10, 2019 15:26 IST
India vs west Indies 2019, IND vs WI 3rd T20I, West Indies Tour Of India, India vs west indies, Cric- India TV Hindi
Image Source : PTI 'I don't like excuses' Windies coach speaks on poor fielding against India

मुंबई। वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ निर्णायक तीसरे टी20 मैच में उनके कप्तान कीरोन पोलार्ड का अनुभव काफी काम आयेगा जो वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के काफी मैच खेल चुके हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम का हिस्सा रहे पोलार्ड ने यहां काफी आईपीएल खेला है। सिमंस ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘पोलार्ड ने इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेली है, दूसरों ने उतना नहीं खेला। मुझे लगता है कि पोलार्ड का अनुभव काफी काम आयेगा जो करीब दस साल से यहां खेल रहा है।’’

उन्होंने आगे कहा,‘‘उसे यहां के हालात की अच्छी जानकारी है जिससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी। इस प्रारूप में टीम में कई युवा है जिनके लिये उसका अनुभव काफी उपयोगी साबित होगा।"

दोनों टीमों ने श्रृंखला में कई कैच टपकाये हैं और सिमंस ने कहा कि क्षेत्ररक्षण में ढिलाई कतई नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा,‘‘कैच छोड़ने पर मैच नहीं जीते जाते। मुझे बहाने पसंद नहीं है। आपने कैच छोड़ा है तो यह आपकी गलती है। आप लाइट्स को कारण नहीं बता सकते।’’

पोलार्ड को वनडे टीम में जेसन होल्डर की जगह और टी20 टीम में कार्लोस ब्रेथवेट की जगह कप्तान बनाया गया है। सिमंस ने कहा कि वह दोनों भूमिकायें बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘जब मैं पहले कोच था, तब जेसन कई मैचों में नहीं था। कीरोन अपने खिलाड़ियों का काफी समर्थन करता है। वह उन्हें बताता है कि उनसे क्या अपेक्षायें हैं। सभी को पता है कि वह टीम के लिये अपना सब कुछ दे सकता है।’’

वेस्टइंडीज ने 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को इसी मैदान पर हराया था लेकिन कोच ने कहा कि वह बीती बात हो चुकी है। उन्होंने कहा,‘‘उसके बाद काफी कुछ हो चुका है। लेकिन हमारी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है क्योंकि दोनों मैचों में प्रदर्शन अच्छा रहा। टीम की तैयारियों और प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढा है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement