Saturday, April 20, 2024
Advertisement

टीम के खराब प्रदर्शन पर उठ रहे सवालों का जवाब मेरे पास नहीं- वॉर्नर

स्टीव स्मिथ के स्थान पर भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ में आस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी संभाल रहे डेविन वॉर्नर ने पहले टी-20 मैच में मिली हार को सबसे खराब परिणाम बताया।

IANS Reported by: IANS
Updated on: October 08, 2017 13:05 IST
david warner- India TV Hindi
david warner

रांची: स्टीव स्मिथ के स्थान पर भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ में आस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी संभाल रहे डेविन वॉर्नर ने पहले टी-20 मैच में मिली हार को सबसे खराब परिणाम बताया। रांची में शनिवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से मात देकर 1-0 से बढ़त हासिल की।

वॉर्नर ने कहा, "हमारे लिए यह सबसे खराब परिणाम था। अगले मैच में हमें अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा। टीम के गेंदबाजों ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। मेरे पास टीम के प्रदर्शन पर उठ रहे सवालों के लिए कोई जवाब नहीं है।" आस्ट्रेलिया को मिली करारी हार पर निराश वॉर्नर ने कहा कि वह अब पिछले मैच में हुई गलतियों को देखेंगे और उसके तहत अपनी रणनीति तैयार करेंगे।

वॉर्नर ने कहा, "मैच के दौरान मेरी और एरॉन फिंच की साझेदारी अच्छी थी, लेकिन मध्यम क्रम में टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम अब इस मैच में की गई गलतियों को समझने की कोशिश करेंगे और नई रणनीति तैयार करेंगे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement