Saturday, April 20, 2024
Advertisement

OMG! जडेजा ने की धोनी ऐसी तारीफ़ कि सचिन का कर दिया अपमान

नयी दिल्ली: बुधवार को बेंगलुरु में टी20 विश्व कप में बांग्लादेश पर हैरतअंगेज़ जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहोल बन गया और टीम इंडिया टीम पर तो मानों जीत का ऐसा नशा

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: March 26, 2016 15:15 IST
dhoni and jadeja- India TV Hindi
dhoni and jadeja

नयी दिल्ली: बुधवार को बेंगलुरु में टी20 विश्व कप में बांग्लादेश पर हैरतअंगेज़ जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहोल बन गया और टीम इंडिया टीम पर तो मानों जीत का ऐसा नशा चढ़ा कि कुछ खिलाड़ी तो अपने होश-ओ-हवास ही खो बैठे। इन्हीं में हैं हमारे सर रविंद्र जडेजा। आपको बता दें कि ये सारे ट्वीट्स उनके पैरोडी एकाउट्स से आ रहे हैं। उनका ऑफ़िशिय एकाउंट @imjadeja है।

ये बात जग ज़ाहिर है कि जडेजा कप्तान धोनी के चहेतो में हैं और कप्तान की नज़र-ए-इनायत की वजह से ही कई मर्तबा टीम में बने रहे हैं। बुधवार को जब मैच लगभग हाथ से निकल ही रहा था और नौबत प्रतियोगिता से बाहर होने की आ गई थी तब अंतिम बॉल पर जिस तरह धोनी ने बजाये बॉल स्टंप पर फ़ेंकने, खुद दौड़ लगाकर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को रन आउट किया वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ था क्योंकि ज़रा सी चूक मैच को सुपर ओवर में ले जाती।

ये भी पढ़े: World T20: जानें क्यों जडेजा बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत के बावजूद नाराज़ हैं

धोनी की इस सोच की चारों तरफ़ तारीफ़ हुई और होनी भी चाहिये लेकिन सर जडेजा ने ऐसी तारीफ़ की कि बस सचिन को भी पी गए। दरअसल उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि सचिन की जगह विराट कोहली तो ले सकते हैं लेकिन धोनी की जगह कभी कोई भी नहीं ले सकता।

jadeja tweet on dhoni

jadeja tweet on dhoni

ये बात सचिन के गले उतरेगी या नहीं ये तो हम नहीं जानते लेकिन हां इतना तो जानते हैं कि सचिन के प्रशंसक ज़रुर जडेजा को घूर रहे होंगे।

जडेजा ने एक और ट्वीट करके आशीष नेहरा का मज़ाक उड़ाया। उन्होंने ट्वीट किया कि जब कमेंटेटर ने हार्दिक पंड्या से पूछा कि धोनी ने बॉलिंग करने के पहले तुमसे क्या कहा तो  पंड्या ने जवाब दिया, ''जो नेहरा सिखा रहा है उसका बिल्कुल उल्टा करना।"

jadeja tweet on nehra
jadeja tweet on nehra

आपको बता दें कि मैच के अंतिम ओवर में नेहरा हार्दिक को सलाह देते देखे गए थे।

   

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement