Thursday, April 25, 2024
Advertisement

मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए सबसे ज्यादा दबाव: मनीष पांडे

आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को होने वाले चौथे वनडे की पहले कहा कि 'निश्चित तौर पर मध्यक्रम में काफी दबाव है। मैं कुछ और मैच खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहूंगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 27, 2017 16:38 IST
manish pandey- India TV Hindi
manish pandey

बेंगलुरु: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज मनीष पांडे भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिये दबाव महसूस कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि लगातार अच्छे स्कोर बनाकर ही वो बाकी खिलाड़ियो से आगे निकल सकते हैं।

उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को होने वाले चौथे वनडे की पहले कहा कि 'निश्चित तौर पर मध्यक्रम में काफी दबाव है। मैं कुछ और मैच खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहूंगा। मैं प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाये रखने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा हूं।

इस महीने के शुरू में श्रीलंका में वापसी पर तीन मैचों में दो अर्धशतक जमाने वाले पांडे आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में सस्ते में आउट हो गये। इसके बाद इंदौर में तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 36 रन बनाये।

इस सिरीज़ में कर्नाटक के उनके साथी केएल राहुल को अभी तक मौका नहीं मिला है और पांडे को पता है कि उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वह चेन्नई और कोलकाता में चौथे नंबर पर उतरे थे जिसके बाद इंदौर में हार्दिक पंड्या को इस स्थान पर उतारा गया जिसमें वह सफल रहे थे। पांडे इस मैच में छठे नंबर पर उतरे थे।

पांडे ने कहा, जब आप तीसरे, चौथे या छठे नंबर पर खेलते हो तो यह पूरी तरह से अलग होता है। यह मानसिकता से जुड़ा है। यह आक्रामकता से जुड़ा है। मैं विकेट पर कुछ समय गुजारना चाहूंगा ताकि मैं क्रीज पर सहज महसूस कर सकूं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement