Thursday, March 28, 2024
Advertisement

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया से जुड़ेंगे हार्दिक पंड्या, इंडिया ए की ओर से खेलेंगे के एल राहुल

हार्दिक पंड्या जहां न्यूजीलैंड में खेली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे के एल राहुल इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 25, 2019 12:39 IST
हार्दिक पंड्या- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES हार्दिक पंड्या

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और के एल राहुल को बहुत बड़ी राहत मिली है। बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति ने ना सिर्फ दोनों खिलाड़ियों पर लगे सस्पेंशन को खत्म कर दिया है बल्कि दोनों अब क्रिकेट में भी वापसी करेंगे। हार्दिक पंड्या जहां न्यूजीलैंड में खेली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे के एल राहुल इंडिया ए टीम से जुड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बीसीसीआई ने फिल्मकार करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' पर महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के बाद हार्दिक और राहुल पर लगाए गए प्रतिबंधित को हटाने जाने के फैसले की घोषणा की। 

बीसीसाई ने गुरुवार शाम को एक बयान जारी कर बताया कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दोनों खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटा लिया है। इन दोनों पर से यह प्रतिबंध बीसीसीआई में लोकपाल की नियुक्ति में हो रही देरी के चलते हटाया गया है। साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया है कि इन पर लगे आरोपों की जांच बंद नहीं हुई है। इनका मामला लोकपाल की नियुक्ति और उनके द्वारा मामले में फैसला लेने के अधीन है।

प्रतिबंध हटाए जाने की घोषणा के बाद बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा, "वरिष्ठ चयन समिति ने हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने का फैसला किया है। इसके अलावा, राहुल तिरुवनंतपुरम में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेले जा रहे पांच दिवसीय सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल होंगे।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement