Thursday, April 25, 2024
Advertisement

CSK VS MI : जीत के हीरो बने हार्दिक पंड्या ने किया नेक काम, ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड इन्हें किया समर्पित

हार्दिक पंड्या ने कहा, "सात महीने में मैं बमुश्किल कोई मैच खेल पाया। यह मुश्किल दौर था और मैं नहीं जानता था कि क्या करना है।"

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 04, 2019 12:30 IST
हार्दिक पंड्या - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM चेन्नई के खिलाफ विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हार्दिक पंड्या 

मुंबई| टीम इंडिया और मुंबई इंडियन्स के आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पिछले सात महीनों को अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर करार दिया। जब चर्चित शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ में महिलाओं पर अपनी टिप्पणियों के कारण विवाद में फंसने के बाद उन्हें यह नहीं सूझ रहा था कि आगे क्या करना चाहिए।

मुंबई इंडियन्स की चेन्नई सुपरकिंग्स पर आईपीएल मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पंड्या को इस साल के शुरू में करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर अपनी टिप्पणियों के लिये बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया था और उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश भेज दिया गया गया था। बाद में जांच लंबित होने तक उनका निलंबन हटा दिया गया।

ऐसे में तमाम विवादों को पीछे भूलते हुए, पंड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ धमाकेदार बल्लेबाज़ी की।

जिसके बाद कहा, ‘‘मैं टीम की जीत में भूमिका निभाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। सात महीने में मैं बमुश्किल कोई मैच खेल पाया। यह मुश्किल दौर था और मैं नहीं जानता था कि क्या करना है। मैं लगातार बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा था। मैं हर मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता था। इस तरह से बल्लेबाजी करना और टीम को जीत दिलाना बहुत अच्छा अहसास है। ’’

पंड्या ने आठ गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाये और फिर तीन विकेट लिये जिससे मुंबई ने चेन्नई पर 37 रन से जीत दर्ज की। उन्होंने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को उन लोगों को समर्पित किया जिन्होंने मुश्किल दौर में उनका साथ दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चोट के कारण बाहर था और फिर विवाद पैदा हो गया। मैं इस मैन ऑफ द मैच को अपने परिवार और दोस्तों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने इस मुश्किल दौर में मेरा साथ दिया। ’’

पंड्या ने कहा, ‘‘अब मेरा ध्यान केवल आईपीएल खेलने और यह सुनिश्चित करने पर लगा है कि भारत विश्व कप जीते। ’’

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement