Saturday, April 20, 2024
Advertisement

चोटिल फिंच के कवर के तौर पर हैंड्सकोम्ब को किया गया ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

हैंड्सकोम्ब रविवार को चेन्नई में होने वाले सिरीज़ के पहले वनडे से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 15, 2017 14:35 IST
peter- India TV Hindi
peter

चेन्नई: आस्ट्रेलिया ने भारत के वनडे दौरे के लिये चोटिल सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच के कवर के तौर पर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोम्ब को अपनी टीम में शामिल किया है। हैंड्सकोम्ब रविवार को चेन्नई में होने वाले सिरीज़ के पहले वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ जाएंगे।

ट्रेनिंग के दौरान फिंच की दाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। स्कैन में पता चला कि वह पांच मैचों की सिरीज़ के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

पहले लग रहा था कि फिंच चोट की वजह से पूरे दौरे पर नहीं खेल पाएंगे लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ये सलामी बल्लेबाज टीम में बना रहेगा। हैंड्सकोम्ब बांग्लादेश के टेस्ट दौरे के बाद मेलबर्न लौट गये थे, वह शनिवार को भारत के लिये रवाना होंगे और सीरीज के शुरूआती मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे।

फिंच को आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ एकलौते प्रैक्टिस मैच के लिये आराम दिया था। संभावना है कि वह पहले तीन वनडे में नहीं खेलेंगे। आस्ट्रेलियाई टीम के फिजिये एलेक्स काउंटोरिस ने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान फिंच चोट उभर गयी। चेन्नई में उसका स्कैन कराया गया, हालांकि हमें लगता है कि यह इतना गंभीर नहीं है लेकिन वह भारत में शुरूआती कुछ वनडे मैचों के लिये उपलब्ध नहीं हो पायेंगे। वह टीम के साथ बने रहेंगे और हम उनकी चोट का आकंलन करेंगे।

वनडे सिरीज़ का पहला मैच चेन्नई में रविवार को एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement