Friday, March 29, 2024
Advertisement

कुछ इस तरह आंध्रा के खिलाड़ियों ने आखिरी मैच में किया गौतम गंभीर का आदर-सत्कार, देखें वीडियो

गंभीर मैदान पर पैडअप करके आते दिखाई देते हैं इसके बाद उन्हें आंध्रा के खिलाड़ियों ने उनका ताली बजाकर मैदान पर स्वागत किया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 10, 2018 17:51 IST
Gautam Gambhir- India TV Hindi
Image Source : PTI Gautam Gambhir

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जिनका वर्ल्ड कप 2007 और 2011 जिताने में अहम योगदान रहा था उन्होंने कुछ दिन पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल खेलने से भी इनकार कर दिया है। इस रिटायरमेंट के ऐलान के बाद उन्होंने आंध्रा के खिलाफ अपना आखिरी रणजी मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहा।

इस मैच में आंध्रा के खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर को ग्राउंड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया और इस मैच में गौतम गंभीर ने शतक भी जड़ा था। यूटय्ब पर अपलोड हुए एक वीडियो में देखने को मिल रहा है कि शुरुआत में गंभीर मैदान पर पैडअप करके आते दिखाई देते हैं इसके बाद उन्हें आंध्रा के खिलाड़ियों ने उनका ताली बजाकर मैदान पर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है, गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाये जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल है। उन्होंने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाये। गंभीर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाये जिसमें उनका औसत 27.41 का था। 

आईपीएल में भी उन्होंने सफलता का स्वाद चखा और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में कप्तान के तौर पर चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गंभीर ने 198 मैच खेलकर 43 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15 हजार से भी अधिक रन बनाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement