Thursday, March 28, 2024
Advertisement

सहवाग के नाम पर रखा जाएगा कोटला मैदान के गेट का नाम

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए ने फिरोजशाह कोटला मैदान के एक गेट का नाम भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के नाम पर रखने का फैसला किया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 23, 2017 21:26 IST
virender sehwag- India TV Hindi
virender sehwag

नयी दिल्ली: दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए ने फिरोजशाह कोटला मैदान के एक गेट का नाम भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के नाम पर रखने का फैसला किया है। कोटला मैदान के गेट संख्या दो को 31 अक्तूबर को सहवाग के नाम पर रखा जाएगा। इसके एक दिन बाद भारतीय टीम को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला का पहला टी-20 मैच खेलना है। 

डीडीसीए के प्रशासक न्यायाधीश सेवानिवृा विक्रमजीत सिंह ने एक बयान में कहा, पूर्ववर्ती प्रबंधन ने सहवाग की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुये गेट संख्या दो उनके नाम पर रखने का वादा किया था जिसे मैं प्रभाव में ला रहा हूं। उन्होंने कहा, यह दिल्ली की टीम में अहम भूमिका निभाने वाले क्रिकेटरों के योगदान को मान्यता देने की कई अन्य पहल की शुरूआत है। डीडीसीए के अन्य दिग्गजों के नामों का आकलन और सिफारिश करने के लिये समिति गठित की गयी है। इनमें वे दिग्गज शामिल हैं जिनके योगदान को मान्यता मिलनी चाहिए और स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों में यह दिखना चाहिए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement