Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तानी ऑलराउंडर बना यूरो टी-20 स्लैम लीग का आइकन खिलाड़ी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को यूरो टी-20 स्लैम लीग का आइकन खिलाड़ी चुना गया है।

IANS Reported by: IANS
Updated on: May 21, 2019 19:24 IST
शाहिद अफरीदी और वसीम...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम

मुंबई| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को यूरो टी-20 स्लैम लीग का आइकन खिलाड़ी चुना गया है। दक्षिण अफ्रीका के उपकप्तान ज्यांपॉल ड्यूमिनी और उनके टीम साथी इमरान ताहिर सहित छह खिलाड़ी टूर्नामेंट के मार्की खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगे। तीन सप्ताह तक चलने वाला यह टूर्नामेंट आयरलैंड, स्कॉटलैंड और होलैंड्स में 30 अगस्त से शुरू होगी। 

अफरीदी के अलावा शेन वाटसन, ब्रैंडन मैक्कलम, राशिद खान, ड्यूमिनी, ताहिर, क्रिस लिन, बाबर आजम और ल्यूक रोंची मार्की खिलाड़ी के रूप में लीग से जुड़ेंगे। लीग के बाकी दो आइकन खिलाड़ी और एक मार्की खिलाड़ी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 

लीग में आयरलैंड से डबलिन और बेलफास्ट, स्काटलैंड से एडिनबर्ग और ग्लास्गो तथा हॉलैंड्स से एम्सटर्डम और रोट्टेरडम की टीमें ड्राफ्ट के जरिए इन खिलाड़ियों को चुनेगी। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अफरीदी ने कहा, "मैं पहले भी लिशेस्टरशायर, डर्बीशायर और केंट के लिए खेल चुका हूं। मुझे उम्मीद है कि वैसी ही पिचें वहां भी होंगी।"

गौरतलब है कि यूरो टी-20 स्लैम लीग का आयोजन 30 अगस्त से 22 सितंबर के बीच होगा। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग के मैच डबलिन, एडिनबर्ग और एम्सटरडम में खेले जाएंगे। वसीम और दीलीप को यूरो टी-20 लीग का सलाहकार समिति में शामिल किया गया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement