Thursday, April 25, 2024
Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले बने किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच

कुंबले इससे पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुम्बई इंडियंस के लिए मेंटोर का रोल अदा कर चुके हैं।

IANS Reported by: IANS
Updated on: October 11, 2019 15:05 IST
Anil Kumble- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Anil Kumble

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। 'क्रिकइंफो' के अनुसार, कुंबले को टीम की क्रिकट से जुड़ी सभी गतिविधियों का जिम्मा सौंपा गया है। कुंबले आईपीएल में एकमात्र भारतीय कोच हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि कुंबले 19 अक्टूबर को भविष्य के लिए अपनी योजनाओं को टीम प्रबंधन के सामने रखेंगे।

कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं और वह पंजाब की टीम में न्यूजीलैंड के माइक हेसन की जगह लेंगे जिन्होंने अगस्त में आईपीएल में खेलने वाली टीम से खुद को अलग किया था।

हेसन ने टीम के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन वह बीच में ही अपना पद छोड़कर चले गए।

पंजाब आईपीएल की तीसरी टीम होगी जिसके साथ कुंबले जुडेंगे। इससे पहले, वह बेंगलोर और मुंबई की टीम से जुड़ चुके हैं।

जून 2016 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम को मुख्य कोच भी नियुक्त किया गया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement