Friday, April 19, 2024
Advertisement

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और DDCA सिलेक्टर अमित भंडारी पर हमला, अस्पताल में भर्ती

भंडारी को सिर और कान में चोटें आई है और उन्हें उनके साथी सुखविंदर सिंह सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल ले गए। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: February 11, 2019 23:12 IST
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और DDCA सिलेक्टर अमित भंडारी पर हमला, अस्पताल में भर्ती- India TV Hindi
Image Source : PTI वीरेंद्र सहवाग (दाएं) के साथ अमित भंडारी (बाएं)

नई दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और डीडीसीए सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर अंडर 23 टीम के ट्रायल के दौरान सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया। भंडारी को सिर और कान में चोटें आई है और उन्हें उनके साथी सुखविंदर सिंह सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल ले गए। 

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम घटना का ब्यौरा ले रहे हैं। जहां तक मुझे पता चला है कि यह एक बाहर किये गए खिलाड़ी का काम है जिसे राष्ट्रीय अंडर 23 टूर्नामेंट के लिये संभावित खिलाड़ियों में नहीं रखा गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस थाने का एसएचओ सेंट स्टीफेंस मैदान पर पहुंच गया है और मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से खुद बात की है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। जो भी इस घटना में शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। हम एफआईआर दायर करेंगे।’’ 

दिल्ली के सीनियर और अंडर 23 मैनेजर शंकर सैनी ने बताया, ‘‘मैं टेंट के भीतर एक साथी के साथ खाना खा रहा था। भंडारी और अन्य चयनकर्ता सीनियर टीम के कोच मिथुन मन्हास के साथ ट्रायल मैच देख रहे थे।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘दो लोग आये और भंडारी के पास गए। उनकी भंडारी से तीखी बहस हुई और वे तुरंत चले गए। इसके बाद 15 लोग हाकी स्टिक, लोहे की छड़े और साइकिल की चेन लेकर आये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ट्रायल में भाग ले रहे लड़के और हम भंडारी को बचाने दौड़े। उन्होंने हमको भी धमकी दी और कहा कि इसमें ना पड़ो वरना गोली मार देंगे। उन्हें भंडारी को हाकी स्टिक और छड़ों से मारा। उसे सिर में चोट लगी है।’’ 

यह पूछने पर कि यह किसका काम हो सकता है, सैनी ने कहा, ‘‘मैं उस समय वहां नहीं था जब ये दोनों लड़के भंडारी के पास आये। भंडारी जब पुलिस को बयान देंगे, तभी पता चल सकेगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement