Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Exclusive | रोहित शर्मा से टेस्ट में भी कराई जानी चाहिए ओपनिंग, शॉ अभी इंतजार कर सकते हैं: सहवाग

इंडिया टीवी से खास बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा से टेस्ट में भी ओपनिंग कराने की बात की।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 05, 2018 20:05 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma

भारतीय टीम के इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बाद हर कोई टीम इंडिया की आलोचना कर रहा है। इंडिया टीवी के क्रिकेट ऐक्सपर्ट वीरेंद्र सहवाग ने इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि भारत को टेस्ट में भी रोहित शर्मा को ओपनिंग में आजमाना चाहिए। सहवाग ने ये भी माना कि पृथ्वी शॉ को टीम में बतौर तीसरा ओपनर खिलाया जा सकता है। लेकिन उनसे पहले रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग कराकर देखना चाहिए। सहवाग ने कहा, 'हमने मुरली विजय और के एल राहुल की ओपनिंग जोड़ी को आजमाया दोनों के रूप में भारत को विश्वसनीय ओपनिंग जोड़ी मिल गई थी। लेकिन भारत के लिए ये जोड़ी कारगर साबित नहीं हुई। जब इन दोनों में से कोई खराब खेलता है तो के एल राहुल को मौका दिया जाता है।'

सहवाग ने ये भी कहा कि भारत के पास फिलहाल तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग ओपनिंग जोड़ी हैं। ऐसे में कोहली को ऐसी जोड़ी ढूंढनी चाहिए जो तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग कर सके। रोहित शर्मा और शिखर धवन इसके लिए बिल्कुल फिट हैं। लेकिन इसके लिए रोहित से टेस्ट में भी ओपनिंग करानी होगी। या फिर भारत घर और विदेशी दौरों पर अलग-अलग ओपनिंग जोड़ियों के साथ मैदान पर उतरे।

सहवाग ने आगे कहा, 'हो सकता है कि पांचवें टेस्ट में पृथ्वी शॉ को मौका मिल जाए। लेकिन मेरा मानना है कि शॉ से पहले रोहित शर्मा को आजमाया जाना चाहिए। अगर रोहित शर्मा अच्छा नहीं कर पाते तब शॉ को मौका दिया जा सकता है। शॉ अभी बहुत छोटे हैं और उनके पा काफी मौका है। शॉ अभी कुछ साल इंतजार कर सकते हैं। ऐसे में रोहित ओपनिंग में एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement