Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में लिया गया बड़ा फैसला, एरन फिंच, टिम पेन को मिली टी20, वनडे की कमान

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया वनडे, टी20 टीम और कप्तान का ऐलान।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 08, 2018 17:06 IST
ऑस्ट्रेलिया और...- India TV Hindi
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम

ऑस्ट्रेलिया के नव नियुक्त कोच जस्टिन लैंगर ने अगले महीने के इंग्लैंड दौरे के लिए टिम पेन को एकदिवसीय टीम का नया कप्तान चुना है। गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद इसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की प्रतिष्ठा खराब हुई है और अब लैंगर पर इसे पुराने ढर्रे पर लाने की जिम्मेदारी है। इस बात की पूरी उम्मीद थी कि वो कोच के रूप में अपने पहले प्रमुख फैसले में पेन को कप्तानी सौंपेंगे। स्टीव स्मिथ पर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में 12 महीने का प्रतिबंध लगने के बाद इस 33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को पहले ही ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया जा चुका है। 

दक्षिण अफ्रीका के बेहद खराब दौरे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में पहली बार मैदान पर उतरेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की चयनसमिति के अध्यक्ष ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि सीए को इंग्लैंड में 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करने के लिये पेन की क्षमता पर पूरा विश्वास है। एरोन फिंच टीम के उप कप्तान होंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को भले ही पिछले कुछ दिनों में बुरे दौर से गुजरना पड़ा लेकिन पेन तेजी से तेजी से उभरे हैं। उन्होंने कई वर्षों तक बाहर रहने के बाद पिछले साल नवंबर में ही वापसी की थी। जब वह टीम से बाहर थे तो एक समय संन्यास लेने के बारे में भी सोच रहे थे। 

हॉन्स ने कहा, ‘टिम दमदार कप्तान हैं और वो इस श्रृंखला में टीम की अगुवाई करेंगे। उनके साथ एरन फिंच उप कप्तान होंगे। एकदिवसीय टीम के स्थायी कप्तान का फैसला उचित समय पर किया जाएगा।’ इंग्लैड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहला मैच 13 जून को लार्ड्स में खेलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 श्रृंखला के लिए भी 14 सदस्यीय टीम का चयन किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगा जिसमें तीसरी टीम पाकिस्तान की होगी। फिंच को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि एलेक्स केरी उनके साथ उप कप्तान होंगे। 

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: टिम पेन (कप्तान), एरन फिंच (उप-कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, जोश हैज़लवुड, ट्रेविस हेड, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, जाइ रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई। 

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: एरन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (उप-कप्तान), एश्टन अगर, ट्रेविस हेड, निक मैडिनसन, ग्लेन मैक्सवेल, जाइ रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्विपसन, एंड्रयू टाई, जैक वाइल्डरमथ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement