Friday, March 29, 2024
Advertisement

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल हेजल ने लिया संन्यास

इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी डेनिएल हेजल ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। ऑफ स्पिनर हेजल ने इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में 141 मैच खेले और कुल 145 विकेट अपने नाम किए। 

IANS Reported by: IANS
Published on: January 25, 2019 21:45 IST
danielle hazell- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES danielle hazell

लंदन। इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी डेनिएल हेजल ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। ऑफ स्पिनर हेजल ने इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में 141 मैच खेले और कुल 145 विकेट अपने नाम किए। वह इंग्लैंड की दो एशेज सीरीज जीत का हिस्सा भी रहीं। हेजल 2017 में विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम की सदस्य भी थीं लेकिन वह फाइनल में नहीं खेली थीं। 

30 साल की खिलाड़ी ने कहा कि अब उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है और इसी वजह से वह खेल को अलविदा कह रही हैं। बीबीसी ने हेजल के हवाले से लिखा,"मैं अपने अंतर्राष्ट्री क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से 100 फीसदी खुश हूं। नौ साल तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने से आप पर मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रभाव पड़ता है।"

उन्होंने कहा, "मैंने इस खेल से काफी कुछ लिया है इसलिए मैं वापस इस खेल को अपना समय देना पसंद करूंगी।" हेजल ने लगातार दो एशेज सीरीज को अपने क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। ऑफ स्पिनर ने कहा, "मेरे करियर में बहुत अच्छी चीजें हुईं, कई विशेष पल आए लेकिन जो इन सभी पलों से अलग हटकर है वो 2013 और 2014 में लगातार दो एशेज सीरीज जीतना।"

इंग्लैंड टीम की मौजूदा कप्तान हीथर नाइट ने ट्वीट कर हेजल को बधाई दी है। नाइट ने लिखा,"मेरी सबसे पहली रूममेट। हम नौ साल तक साथ रहे। मैदान पर मैंने जितनी खिलाड़ी देखीं उनमें से सबसे ज्यादा जुनूनी खिलाड़ियों में से एक हेजल रहीं हैं। कुछ मजाकिया हरकतें और कुछ गंभीर लड़ाइयां सब कुछ रहा। संन्यास पर शुभकामनाएं दोस्त।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement