Thursday, April 25, 2024
Advertisement

इंग्लैंड के पास विश्व विजेता बनने का मौका: स्टुअर्ट ब्राड

इंग्लैंड की टीम अब तक एकदिवसीय विश्व कप के खिताब को जीतने में नाकाम रही है। आईसीसी ट्राफी के नाम पर टीम के पास सिर्फ टी20 विश्व कप (2010) का खिताब है।   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 10, 2019 16:40 IST
इंग्लैंड के पास विश्व विजेता बनने का मौका: स्टुअर्ट ब्राड- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES इंग्लैंड के पास विश्व विजेता बनने का मौका: स्टुअर्ट ब्राड

लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि उनकी टीम के पास 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के खिताब को जीतने का सुनहरा मौका है। देश के लिए 121 एकदिवसीय मैच खेलने वाले इस गेंदबाज का मानना है कि जेसन राय, जानी बेयरस्टा, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोईन अली जैसे खिलाड़यों के कारण सीमित ओवर के प्रारूप में यह अब तक की इंग्लैंड की सबसे मजबूत टीम है। 

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘पुरूष टीम के लिए 50 ओवर के विश्व कप में जीत दर्ज करने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम में जिस स्तर के खिलाड़ी है वैसे मैंने किसी भी इंग्लैंड की टीम में नहीं देखे। खासकर बल्लेबाजी में, शीर्ष के सात बल्लेबाज।’’ 

इंग्लैंड की टीम अब तक एकदिवसीय विश्व कप के खिताब को जीतने में नाकाम रही है। आईसीसी ट्राफी के नाम पर टीम के पास सिर्फ टी20 विश्व कप (2010) का खिताब है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement