Saturday, April 27, 2024
Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने वॉर्नर और स्मिथ के प्रति सम्मान की अपील करने से किया इनकार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच लार्ड्स में होना है जहां के प्रशंसक आम तौर पर सभ्य बर्ताव करते हैं लेकिन इसके बावजूद मोर्गन ने वॉर्नर और स्मिथ के प्रति सम्मान की अपील करने से इनकार कर दिया।   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 24, 2019 21:20 IST
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर- India TV Hindi
Image Source : AP स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर

लंदन। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जोर देकर कहा है कि यह उनका काम नहीं है कि प्रशंसकों को बताया जाए कि ऑस्ट्रेलिया के दागी स्टार खिलाड़ियों डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के प्रति कैसा बर्ताव किया जाए। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को यहां विश्व कप मैच खेला जाएगा। 

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे वार्नर और स्मिथ को इंग्लैंड में कुछ प्रशंसकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा है। 

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने इन तानों को रोकने की अपील की है जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने भी अपने समर्थकों से हूटिंग नहीं करने को कहा था। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच लार्ड्स में होना है जहां के प्रशंसक आम तौर पर सभ्य बर्ताव करते हैं लेकिन इसके बावजूद मोर्गन ने वॉर्नर और स्मिथ के प्रति सम्मान की अपील करने से इनकार कर दिया। 

मोर्गन ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं किसी तरह की उम्मीद नहीं कर रहा। मुझे लगता है देश भर में अलग-अलग जगह के प्रशंसकों और समर्थकों की प्रतिक्रिया अलग होती है, दुनिया भर में ऐसा होता है। इसलिए देखते हैं क्या होता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आपको नहीं पता कि खेल समर्थक कैसी प्रतिक्रिया देंगे।’’ 

मोर्गन ने कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि दो खिलाड़ियों को सजा दी गई, उन्होंने सजा पूरी की और खेलने वापस लौटे, इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें क्रिकेट समुदाय में सीधे स्वीकार कर लिया जाए। इसमें समय लगेगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement