Saturday, April 20, 2024
Advertisement

इंग्लैंड की टीम है आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 जीतने की प्रबल दावेदार: ग्रीम स्वान

इंग्लैंड की टीम फिलहाल दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 26, 2018 16:23 IST
भारत और ऑस्ट्रेलियाई...- India TV Hindi
भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब बेहद कम दिन बाकी रह गए हैं। क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ अगले साल इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला जाएगा। अगर आपसे पूछा जाए कि अगला विश्व कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार कौन है? तो निश्चित रूप से आप भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका का नाम लेंगे। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान का मानना है कि अगला विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मेजबान इंग्लैंड टीम है। 

ये पहली बार है जब कोई इंग्लैंड को भी विश्व कप जीतने की दावेदार के रूप में देख रहा है। स्वान ने कहा, 'पहली बार हमारी टीम विश्व कप जीतती दिख रही है। इंग्लैंड जिस तरह से क्रिकेट खेल रहा है वो शानदार है। उनके पास संतुलित टीम है। साथ ही अभी टीम में बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स का वापस आना बाकी है।'

स्वान ने ये भी कहा कि इंग्लैंड में दूसरी टीमें इंग्लैंड से नहीं भिड़ना चाहेंगी। स्वान ने कहा, 'मेरा मानना है कि विश्व कप में कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि वो इंग्लैंड से खेले। किसी भी टीम का इरादा ये नहीं होगा कि वो अहम मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले।' आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट में अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया है। साल 2015 के विश्व कप में पहले दौर में बाहर होने के कारण इंग्लैंड की टीम को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी। लेकिन उस विश्व कप के बाद टीम ने वनडे क्रिकेट में ध्यान दिया और दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई। इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 481 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement