Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ईडन गार्डन्स में घरेलू सरजमीं पर 250वां टेस्ट खेलेगा भारत

नई दिल्ली: कानपुर के ग्रीन पार्क में ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेलने वाली भारतीय टीम जब शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच खेलने के लिये उतरेगी तो यह उसका घरेलू धरती पर 250वां टेस्ट मैच होगा।

Bhasha Bhasha
Updated on: September 27, 2016 21:14 IST
eden garden- India TV Hindi
eden garden

नई दिल्ली: कानपुर के ग्रीन पार्क में ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेलने वाली भारतीय टीम जब शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच खेलने के लिये उतरेगी तो यह उसका घरेलू धरती पर 250वां टेस्ट मैच होगा।

भारत ने अब तक अपनी सरजमीं पर 249 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उसने 88 में जीत दर्ज की है जबकि 51 में उसे हार मिली है। एक मैच टाई रहा है जबकि 109 मैच ड्रा छूटे हैं। विदेशी धरती पर भारत ने 251 मैचों में से 42 में जीत हासिल की जबकि 106 में उसे हार मिली और 103 मैच ड्रा रहे।

लेकिन ग्रीन पार्क के बाद अब ईडन गार्डन्स भी ऐतिहासिक मैच बनने जा रहा है। इस मैच के साथ भारत दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा जिसने अपनी सरजमीं पर 250 या इससे अधिक मैच खेले हैं। इंग्लैंड ने अपनी धरती पर सर्वाधिक 501 टेस्ट मैच खेले हैं। उसके बाद आस्ट्रेलिया (404 टेस्ट) का नंबर आता है। वेस्टइंडीज (237) चौथे और दक्षिण अफ्रीका (217 ) पांचवें नंबर पर है।

भारत ने अपनी सरजमीं पर अपने अधिकतर मैच आजादी के बाद खेले हैं। उसने 1947 से पहले घरेलू मैदानों पर केवल तीन मैच खेले थे जिनमें से दो में उसे हार मिली थी। इनमें से पहला मैच उसने 15 दिसंबर 1933 को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई जिमखाना में खेला था जिसमें उसे नौ विकेट से हार मिली थी। यह वही मैच था जिसमें लाला अमरनाथ ने पदार्पण करते हुए शतक जड़ा था।

घरेलू धरती पर भारत ने 50वां टेस्ट मैच फरवरी 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में खेला था। इस मैच में हनुमंत सिंह ने पदार्पण किया था और 105 रन बनाये थे। मंसूर अली खां पटौदी ने भी इस मैच में अपना दोहरा शतक (नाबाद 203 रन) जड़ा था जिससे यह ड्रा छूटा था।

भारत ने अपनी सरजमीं पर 100वां टेस्ट मैच नवंबर 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में खेला था जो ड्रा रहा था जबकि 150वां मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ मार्च 1993 में दिल्ली में खेला था जिसमें उसने पारी और 13 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में विनोद कांबली ने 227 रन की पारी खेली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement