Thursday, April 25, 2024
Advertisement

5 साल बैन झेल चुका ये पाक खिलाड़ी फिर फिक्सिंग में फंसा!

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट एक बार फिर से फिक्सिंग के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 31, 2018 17:40 IST
सलमान बट- India TV Hindi
सलमान बट

मैच फिक्सिंग के दोषी पाये गये पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट एक बार फिर से फिक्सिंग के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने इस बात की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि फिक्सिंग के साये में घिरे अजमान ऑल स्टार टी20 लीग में बट को भी देखा गया है जिसके बाद बट के भी फिक्सिंग में शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। 

आपको बता दें कि साल 2010 में बट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पांच साल का प्रतिबंध लगा था। ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ इस निजी टूर्नामेंट का हिस्सा थे। टूर्नामेंट के प्रसारण फुटेज देखने का बाद आईसीसी हरकत में आई। वीडियो में कुछ खिलाड़ियों को विवादित तरीके से आउट होते देखा गया जबकि कुछ का व्यवहार संदेहास्पद था। 

इस निजी लीग को एमिरात क्रिकेट बोर्ड और अजमान क्रिकेट परिषद ने गैरकानूनी करार दिया था जिसके बाद भी बट और आसिफ के अलावा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा और मुहम्मद खलील ने भी इसमें भाग लिया था। बट ने पीटीआई से कहा, ‘स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद मैं ऐसे विवादों से दूर रहने की कोशिश करता हूं। मैं खुश हूं की आईसीसी इसकी जांच कर रही है क्योंकि इसमें कई खामियां थीं। मैंने वहां सिर्फ दो मैच खेले और फिर दुबई चला गया।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वहां इस लिए गया था क्योंकि मुझे लाहौर की एकदिवसीय टीम में नहीं चुना गया था। लेकिन जब मै वहां पहुंचा तब मुझे पता चला कि यह एमेच्योर टूर्नामेंट हैं जहां ना तो कोई मैच रैफरी था, ना ही आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी इकाई का अधिकारी और स्कोरर।’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement