Friday, March 29, 2024
Advertisement

क्रिकेट बॉल ने ली एक और जान, सिर पर बॉल लगने से अंपायर की मौत

80 साल के अंपायर जॉन विलियम्स को पेमब्रोकशायर काउंटी डिविजन-2 में पेमब्रोक और नारबर्थ के बीच 13 जुलाई को खेले गए मैच में अंपायरिंग करते हुए सिर पर गेंद लग गई थी। 

IANS Reported by: IANS
Published on: August 16, 2019 13:43 IST
क्रिकेट बॉल ने ली एक और...- India TV Hindi
Image Source : PEMBROKE CRICKET CLUB क्रिकेट बॉल ने ली एक और जान, सिर पर बॉल लगने से अंपायर की मौत 

लंदन| ग्रेट ब्रिटेन में गेंद लगने के एक महीने के बाद अंपायर का निधन हो गया। गेंद अंपायर के सिर पर लगी थी। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हंडलटन में रहने वाले 80 साल के अंपायर जॉन विलियम्स को पेमब्रोकशायर काउंटी डिविजन-2 में पेमब्रोक और नारबर्थ के बीच 13 जुलाई को खेले गए मैच में अंपायरिंग करते हुए सिर पर गेंद लग गई थी। 

उन्हें कार्डिफ में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे कोमा में थे। इसके बाद उन्हें एक अगस्त को हेवरफोर्डवेस्ट के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था जहां दो सप्ताह बाद उनका निधन हो गया।

पेमब्रोकशायर क्रिकेट ने गुरुवार को ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की। क्लब ने लिखा, "अंपायर जॉन विलियम्स को लेकर सुबह दुखद समाचार मिले। सुबह उनका निधन हो गया। इस मुश्किल समय में पेमब्रोकशायर क्रिकेट, हिलेरी और उनके बेटे के साथ है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement