Thursday, April 25, 2024
Advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर, IND vs SL, COLOMBO TEST: श्रीलंका 50 पर 2 विकेट

भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के दूसरे मैच के दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट खोकर 442 रन बना लिए हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 05, 2017 9:17 IST
Puara, Rahane- India TV Hindi
Puara, Rahane

कोलंबो: भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के दूसरे मैच के दूसरे दिन चायकाल तक सात विकेट खोकर 553 रन बना लिए हैं। चाय के समय रिद्धिमन साहा 59 और जडेजा 37 रन बनाकर खेल रहे थे। लंच के बाद अश्विन (54) और फिर हार्दिक पंड्या (20) आउट हुए। श्रीलंका के लिए हैरथ और पुष्पकुमारा ने दो-दो विकेट लिए हैं।

आज दूसरे दिन की शुरुआत में ही भारत को तब झटका लगा जब चेतेश्वर पुजारा के रूप में टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया। पुजारा 133 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बीच 217 रनों की साझेदारी हुई। पुजारा के बाद रहाणे ने आर अश्विन के साथ पांचवे विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन तभी रहाणे पुष्मपाकुमारा की बॉल पर स्टंप हो गए। उन्होंने 132 रन बनाए। भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के दूसरे मैच के दूसरे दिन काफी अच्छी स्थिति हासिल कर ली। बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 344 रन बनाए थे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। 

लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स, भारत बनाम श्रीलंका:

  • हार्दिक पंड्या आउट......पुष्‍पकुमार के शिकार बने, लॉंग ऑफ़ पर मैत्यूज़ को कैच थमा बैठे। पुष्पाकुमारा का दूसरा विकेट। पंड्या ने 20 बॉल पर 20 रन बनाए।
  • अश्विन ने 51 टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे किए हैं।
  • अश्विन आउट..हैरथ की बॉल को कट करने की कोशिश में बोल्ड हुए। 54 रन बनाए। हैरथ का ये दूसरा विकेट है। हार्दिक पंड्या हैं नये बल्लेबाज़।
  • लंच के बाद खेल शुरु।
  • रहाणे आउट...मलिंडा पुष्पाकुमारा की बॉल पर stump हुए। 222 बॉल पर 132 रन बनाए। साहा हैं नये बल्लेबाज़।
  • अश्विन हैं नये बल्लेबाज़.
  • पुजारा आउट...करुणारत्ने की बॉल पर lbw हुए। पहले अंपायर ने अपील ख़ारिज की लेकिन DRS में फ़ैसला श्रीलंका के हक़ में गया। पुजारा अपने कल के स्कोर 128 में सिर्फ़ 5 रन ही जोड़ पाए।
  • दिलरुवान ने अपने पहले ओवर में दो रन दिए।
  • बल्लेबाज़ और श्रीलंका टीम मैदान पर।
  • रसल ऑर्नॉल्ड और सिमॉन डॉल का मानना है कि श्रीलंका के बॉलरों को आज सही लाइन पर बॉलिंग करनी होगी तभी वो भारतीय बल्लेबाज़ों की रन गति पर अंकुश लगा सकते हैं जबकि सुनील गावस्कर का कहना है कि पिच में कोई बदलाव नही हुआ है। पिच में टर्न होगा लेकिन अगर बल्लेबाज़ हल्के हाथ से खेलते हैं तो बॉल बैट का किनारा लेकर फ़ील्डरों के पास तक नहीं पहुंचेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement