Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बॉल टेंपरिंग केस में स्मिथ और बेनक्राफ्ट द्वारा वॉर्नर के खिलाफ दिए बयान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी अपनी प्रतिक्रिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रोबर्ट्स ने गुरुवार को कहा कि इस साल गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाए गए टीम के दो साथियों के डेविड वॉर्नर के खिलाफ बयान देने के बावजूद उनकी बायें हाथ के इस बल्लेबाज को बाहर करने की कोई योजना नहीं है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 27, 2018 15:34 IST
David Warner- India TV Hindi
Image Source : GETTY David Warner

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रोबर्ट्स ने गुरुवार को कहा कि इस साल गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाए गए टीम के दो साथियों के डेविड वॉर्नर के खिलाफ बयान देने के बावजूद उनकी बायें हाथ के इस बल्लेबाज को बाहर करने की कोई योजना नहीं है। 

कैमरन बेनक्राफ्ट और स्टीव स्मिथ दोनों ने हाल में साक्षात्कार में स्पष्ट किया कि पूर्व उप कप्तान वॉर्नर ने केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की योजना शुरू की थी। कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने इन बयानों को वॉर्नर की राह मुश्किल करने वाला बताया। माइकल स्लेटर ने कहा कि टीम में वॉर्नर की वापसी मुश्किल होगी।

 
रोबर्ट्स ने हालांकि इनकार किया कि इस प्रकरण के दौरान कप्तान रहे स्मिथ और बेनक्राफ्ट के बयानों का वॉर्नर की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी पर असर पड़ेगा। 

रोबर्ट्स ने ‘एसईएन स्पोर्ट्स रेडियो’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ऐसा कुछ होगा (वार्नर के लिए वापसी मुश्किल होगी)। हमारा ध्यान डेव (वार्नर) के साथ काम करने पर है जिनसे लगभग तीन दिन पहले मैंने चयन का दोबारा पात्र होने पर वापसी की योजना को लेकर बात की।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘अतीत के बारे में चिंता करने की जगह अब हमारा ध्यान इस बात पर है कि हम भविष्य को लेकर इन खिलाड़ियों के साथ कैसे काम करें।’’
 
रोबर्ट्स ने कहा कि यह साक्षात्कार का समय सही नहीं था क्योंकि यह भारत के खिलाफ यहां चल रहे तीसरे टेस्ट पर हावी रहे जबकि श्रृंखला 1-1 से बराबर है। रोबर्ट्स ने कहा कि स्मिथ और बेनक्राफ्ट के साक्षात्कार में कुछ भी नया सामने नहीं आया क्योंकि इससे पहले हुई जांच में भी मुख्य साजिशकर्ता के रूप में अंगुली वार्नर पर ही उठी थी और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की थी। 

स्मिथ ने कहा कि सीए के पूर्व सीईओ जेम्स सदरलैंड और हाई परफोर्मेंस प्रमुख पैट होवार्ड ने टीम को कहा था कि उन्हें जीतने के लिए पैसे दिए जाते हैं, खेलने के लिए नहीं। इस पर रोबर्ट्स ने कहा,‘‘हमारा लक्ष्य हमेशा जीतना रहा है लेकिन सम्मान के साथ प्रतिस्पर्धा पेश करने से हम कोई समझौता नहीं करने वाले।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement