Saturday, April 20, 2024
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले डेविड वॉर्नर कर सकते हैं वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी मामले में वार्नर मुख्य आरोपी थे जिन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 02, 2018 16:31 IST
डेविड वॉर्नर- India TV Hindi
डेविड वॉर्नर

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड का मानना है कि धोखेबाजी प्रकरण के कारण प्रतिबंध झेल रहे डेविड वार्नर का क्रिकेट कैरियर अभी भी बचा हुआ है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़खानी मामले में वार्नर मुख्य आरोपी थे जिन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक साल और तेज गेंदबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। 

सदरलैंड ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि हर किसी के पास मौका है। अब अपने कैरियर को संवारने की जिम्मेदारी उनकी अपनी है। उन्हें साबित करना होगा कि उनके भीतर क्रिकेट बाकी है और तभी उन्हें मौका मिलेगा । वे मौका पाने के हकदार हैं ।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मेरी उनके साथ हमदर्दी है। मैं उन सभी को वापसी करके अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते देखना चाहता हूं जो वे खेल सकते हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement