Friday, April 26, 2024
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने जेएससीए स्टेडियम का निरीक्षण किया

इस मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आठ मार्च को वनडे मैच खेला जाएगा। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 02, 2019 9:31 IST
भारतीय क्रिकेट टीम- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारतीय क्रिकेट टीम

रांची: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और बीसीसीआई के पांच सदस्यीय दल ने शुक्रवार को धुर्वा स्थित झारखंड राज्य क्रिेकेट संघ (जेएससीए) के इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर का निरीक्षण किया। इस दल में सीए के तीन और बीसीसीआई के दो सदस्य मौजूद थे। इस मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आठ मार्च को वनडे मैच खेला जाएगा। 

जेएससीए के बयान के अनुसार इस दल ने ड्रेसिंग रूम, डाइनिंग एरिया, पिच, मैदान, गैलरी, मीडिया सेंटर, नेट प्रैक्टिस की जगह और इनडोर क्रिकेट सुविधा का निरीक्षण किया।स्टेडियम के निरीक्षण के बाद जेएससीए ने दल को स्टेडियम के संचालन, सुरक्षा, आतिथ्य और लॉजिस्टिक के अलावा सभी संबंधित पहलुओं से अवगत कराया। टीम व्यवस्थाओं से प्रसन्न दिखी।

सीए टीम का प्रतिनिधित्व प्रैक्टिस बर्थोल्ड (टीम ऑपरेशन मैनेजर), सीन कैरोल (सुरक्षा प्रमुख) और ब्रेंडन ड्रयू (ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन प्रतिनिधि) ने किया जबकि दल में बीसीसीआई की ओर से मयंक पारिख (बीसीसीआई लॉजिस्टिक्स मैनेजर) और गिरीश डोंगरे (ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बीसीसीआई के संपर्क अधिकारी) शामिल थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement