Thursday, April 25, 2024
Advertisement

दूसरे टी20 में भारत को हराने 'आसमान' से आई 'आफत', विराट कोहली ने खुद किया खुलासा

दूसरे टी20 मैच में भारत को 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 22, 2018 17:25 IST
भारतीय खिलाड़ी- India TV Hindi
भारतीय खिलाड़ी

दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार की वजह से 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई और टीम इंडिया के सीरीज जीतने का इंतजार तीसरे मैच तक के लिए बढ़ गया। जब कप्तान विराट कोहली से भारत की हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को नहीं बल्कि आसमानी आफत यानि बारिश को वजह बताया। कोहली ने कहा, 'मुझे लगा था कि 189 रनों का लक्ष्य हमारे लिए काफी है और हम इस लक्ष्य के जीत हासिल कर सकते हैं। लेकिन रुक-रुककर होती रही बारिश की वजह से हमें मैच हारना पड़ा।'

कोहली ने आगे कहा, '12 ओवर तक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन जैसे ही बारिश शुरू हुई उसके बाद से हम लय भटक गए। बारिश की वजह से गेंदबाजों को गेंद पर संतुलन बनाना भारी पड़ रहा था। युजवेंद्र चहल के लिए गेंद स्पिन कराना आसान नहीं था। बारिश के कारण ही टीम को हार मिली।'

कोहली ने ये भी माना कि खेल रोके जाने से लय टूट जाती है और हम नहीं चाहते थे कि मैच रुके। कोहली ने कहा, 'बतौर खिलाड़ी आप कभी नहीं चाहेंगे कि मैच रुके। हमें हालात से कोई परेशानी नहीं थी, बारिश रुक-रुककर हो रही थी और हम मैच जारी रखना चाहते थे।' कोहली ने हालांकि जीत का श्रेय दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को भी दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लासेन और डुमिनी ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ने अर्धशतक लगाए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement