Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कोलंबो टेस्ट : मैथ्यूज, थिरिमान्ने के अर्धशतक, श्रीलंका 3/224

कोलंबो: श्रीलंका ने पी. सारा ओवल मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: August 22, 2015 12:26 IST
मैथ्यूज, थिरिमान्ने...- India TV Hindi
मैथ्यूज, थिरिमान्ने के अर्धशतक, श्रीलंका 3/224

कोलंबो: श्रीलंका ने पी. सारा ओवल मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन बना लिए। मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में अब भी 169 रन पीछे है। लाहिरू थिरिमान्ने 57 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 72 रनों पर नाबाद हैं। थिरिमान्ने और मैथ्यूज ने अब तक चौथे विकेट के लिए 110 रन जोड़े हैं। मेजबान टीम ने अब तक 81 ओवरों का सामना किया है। थिरिमान्ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक 28 और मैथ्यूज 19 रनों पर नाबाद लौटे थे।

श्रीलंका ने दूसरे दिन दिमुथ करुनारत्ने (1), कौशल सिल्वा (51) और अपने करियर का अंतिम टेस्ट खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा (34) के विकेट गंवाए थे।

भारत की ओर से उमेश, अश्विन और अमित मिश्रा ने एक-एक सफलता अर्जित की है।

इससे पहले, भारत की पहली पारी 393 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरे दिन रिद्धिमान साहा ने 56 बनाए थे। पहले दिन भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 108, कप्तान विराट कोहली ने 78 और रोहित शर्मा ने 79 रनों की पारी खेली थी।

तीन मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। उसे गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 63 रनों से हार मिली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement