Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

इंग्लैंड के नए मुख्य क्रिकेट कोच होंगे क्रिस सिल्वरवुड

सिल्वरवुड ने ट्रेवर बेलिस की जगह ली है जिनकी अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने पहली बार विश्व कप जीता था।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 07, 2019 15:57 IST
क्रिस सिल्वरवुड- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES क्रिस सिल्वरवुड

विश्व विजेता इंग्लैंड ने आज अपने हेड कोच के पद के लिए क्रिस सिल्वरवुड को नियुक्त किया है। सिल्वरवुड ने ट्रेवर बेलिस की जगह ली है जिनकी अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने पहली बार विश्व कप जीता था।

इंग्लैंड के कोच बनने की रेस में सिल्वरवुड के अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और सरे के क्रिकेट निदेशक एलेक स्टीवर्ट दावेदार थे, लेकिन सिल्वरवुड ने सभी को पछाड़ते हुए अपनी जगह बनाई।

 इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के तीन सदस्यीय पैनल ने हालांकि सिल्वरवुड का चयन किया जिन्हें उन्होंने ‘असाधारण उम्मीदवार’ करार दिया है। 

सिल्वरवुड की पहली प्रतिस्पर्धी श्रृंखला इंग्लैंड का न्यूजीलैंड दौरा होगी जिसमें नवंबर में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के अलावा दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स ने हालांकि सिल्वरवुड को ‘असाधारण उम्मीदवार’ करार दिया। जाइल्स ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह ऐसा व्यक्ति है जिसकी हमें हमारी अंतरराष्ट्रीय टीमों को आगे ले जाने के लिए जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसा व्यक्ति है जिसे हम अच्छी तरह जानते हैं लेकिन यह उसकी हमारे ढांचे और प्रणाली की गहरी समझ तथ टेस्ट कप्तान जो रूट और सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ करीबी रिश्ते हैं जिससे अगले कुछ वर्षों में हमें अपनी योजना तैयार करने में मदद मिलेगी।’’

इंग्लैंड के लिए 1996 से 2002 के बीच छह टेस्ट और सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 44 साल के सिल्वरवुड के मार्गदर्शन में एसेक्स ने 2017 में काउंटी चैंपियनशिप जीती जिसके बाद वह राष्ट्रीय टीम से जुड़ गए।

सिल्वरवुड ने कहा कि वह अपनी नई भूमिका को लेकर रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘काफी प्रतिभा सामने आ रही है और इसमें प्रगति की काफी क्षमता है।’’ 

सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘कड़ी मेहनत अब शुरू होगी और मुझे यकीन है कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के अपने सर्दियों के दौरे पर हम सकारात्मक प्रभाव छोड़ पाएंगे।’’ 

इंग्लैंड ने जुलाई में पहली बार 50 ओवर का विश्व कप जीता था लेकिन टीम आस्ट्रेलिया से एशेज श्रृंखला जीतने में नाकाम रही। आस्ट्रेलिया ने 2-2 के ड्रा के साथ एशेज अपने पास बरकरार रखी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement